नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जाती रही है। आम से लेकर खास तक सभी को ये महामारी अपना शिकार बना रही है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। वे 80 वर्ष की थीं।
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि नर्मदा बेन को 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन संक्रमण के कारण उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। मंगलवार को उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
बता दें कि देश के दूसरे राज्यों की तरह गुजरात में भी कोरोना की वजह से हालात भयावह हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14,352 नए मामले, 170 मौतें और 7,803 मौतें दर्ज़ की गई।
इस तरह प्रदेश के ताजा आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
कुल मामले: 5,24,725
कुल डिस्चार्ज: 3,90,229
सक्रिय मामले 1,27,840
मृत्यु: 6,656