पिछले साल देश में कोरोना के कारण में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. इस लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर की महाकृति 'रामायण' को छोटे पर्दे पर प्रसारण किया गया था. वहीं, इस साल भी कोरोना से स्थिती पहले जैसे बनी हुई है. देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है।
ऐसे में अब एक बार फिर इस कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन को देखते हुए रामायण को छोटे पर्दे पर प्रसारित किया जा रहा है. बता दें, पिछले साल 33 वर्ष बाद दूरदर्शन नेशनल चैनल पर रामायण को प्रसारित किया गया था। रामायण में सीता का किरदार की भूमिका को निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने सोशल मीडिया के जरिए रामायण के एक बार फिर छोटे पर्दे पर प्रसारित करने की खबर दी है.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुशी और उत्साह से इस बात की जानकारी दे रही हूं कि रामायण इस साल एक बार फिर छोटे पर्दे पर प्रसारण होगा." उन्होंने कहा, "पिछले साल की तरह इस साल भी रामायण का लोग आनंद उठा सकेंगे और ऐसा लग रहा है जैसा इतिहास खुद को दोबारा दोहरा रहा है." उन्होंने कहा, ये शो केवल मेरे जीवन का नहीं बल्कि हजारों भारतीय परिवारों का बड़ा हिस्सा साबित हुआ है. दीपिका आगे बोलीं, रामायण से ज्ञान को साझा करें, इसे हमारे समुदाय का एक हिस्सा बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के साथ इस ज्ञान को बांटे।
बता दें, सन्न 1987 में पहली बार रामायण दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी. यह शो काफी लोकप्रिय साबित हुआ था।