देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 1,52,879 नए मामले आए. शनिवार को 1.45 लाख नए मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रोजाना सुबह आठ बजे कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए जाते हैं.
रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस से 839 लोगों की मौत हुई है. इससे अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है. एक्टिव मामलों की संख्या भी पहली बार 11 लाख के पार हो गई है.
इस बीमारी से अब तक 1,20,81,443 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 10,15,95,147 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. अभी 45 साल और इससे ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है.