Latest News

पुदीने की सिर्फ 2 पत्तियां सेहत के लिए हैं रामबाण, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Neemuch headlines April 11, 2021, 9:13 am Technology

गर्मी में खाने के साथ लोगों को आम, नींबू, धनिया-पुदीना की चटनी, आदि खाना बेहद पसंद होता है. ऐसा नहीं है कि ये केवल स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि गर्मियों में ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. आज बात करते हैं सिर्फ पुदीने की. पुदीना नेचुरल तरीके से बॉडी में हीट को कंट्रोल करता है. पुदीना गर्मी के साथ बरसात में भी फायदा करती है. इसमें औषधीय गुण मौजूद होते हैं.

1. अगर आप अपने मुंह की बदबू से परेशान हैं तो पुदीने की कुछ पत्तियों को चबा लें. नियमित रूप से ऐसा करने के बाद कुल्ला कर लें. मुंह की बदबू छूमंतर हो जाएगी.

2. गर्मियों में लू से बचने के लिए पुदीने का इस्तेमाल करना बेहद कारगर साबित हो सकता है. अगर आप पुदीने का रस पीकर घर से बाहर निकलते हैं तो लू लगने का खतरा कम रहता है.

3. अगर आपको उल्टियां आ रही हैं, तो पुदीने का पस पीने से राहत मिल सकती है.

4. पुदीना स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. स्किन केयर के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुदीने की ताजी पत्तियां पीसकर चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है और मुंहासे रोकने में भी मदद होती है.

5. पेट दर्द में भी पुदीना मदद कर सकता है. इसके लिए बस आप जीरा, काली मिर्च, हींग और पुदीना साथ मिलाकर खा लें.

Related Post