Latest News

सात अप्रैल को सभी 29 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

Neemuch Headlines April 6, 2021, 9:46 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में महिला बस्तीग्रह, संजीवनी क्लिनिक बघाना, रेडक्रास सोसायटी सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुधवार को टीके लगाए जायेंगे। 7 अप्रैल 2021 बुधवार को 25 सरकारी और 4 निजी होस्पिटल में टीका लगाया जायेगा।

सीएएमएचओ डॉ मालवीय ने बताया,कि कोविड से बचाव के मात्र दो ही उपाय है,एक तो कोविड अनुकूल व्यवहार करना जेसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथो को धोना या सेनीटाईज करना और दूसरा कोविड वेक्सिनेशन करना। जिले के नगर परिषदों, ग्रामो में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निकट के ग्राम वासी भी नजदीकी केन्द्रों पर जाकर टीका लगवाए।

शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सिविल अस्पताल- गायत्री मंदिर रोड महिला बस्ती गृह नीमच, रेडक्रास सोसायटी नीमच, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमच सिटी, संजीवनी क्लिनिक बघाना, जीरन, बिसलवासकलां, चिताखेडा, कन्या छात्रावास मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर, ग्राम कंजार्डा, पड़दा, अठाना, कदवासा, झांतला, कांकरिया तलाई, अथवाकलां, लासुर जावद, सिंगोली, डीकेन, नयागांव, सरवानिया महाराज, रतनगढ़ में निशुल्‍क टीकालगवा सकते है। निजी हॉस्पिटल जहां पर 250 रूपये शुल्क देकर कोविड टीका लगवा सकते है। गोमाबाई नैत्रालय नीमच, गुप्ता नर्सिंग होम, भंडारी नैत्र चिकित्सालय और चौरडिया हॉस्पिटल नीमच में सशुल्‍क टीका लगवा सकते है।

Related Post