Latest News

मात्र 14 दिनों में लंबे होंगे बाल, इस घरेलू नुस्खे से घनघोर घटाओं सी लहराएंगी आपकी जुल्फें

Neemuch Headlines March 7, 2021, 7:47 am Technology

-घरेलू नुस्खों से बालों की लंबाई बढ़ाना बहुत आसान होता है। बस आपको पता होना चाहिए कि सुंदर, घने, लंबे और मजबूत बालों के लिए आपको क्या करना है। आज हम आपके लिए बालों की लंबाई बढ़ाने का एक पूरी तरह नैचरल, आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। खास बात यह है कि इस नुस्खे का असर सिर्फ 2 हफ्ते में आपके बालों को नोटिस करने लायक ग्रोथ देगा साथ ही उनकी मजबूती (Thick Hair)और चमक को भी बढ़ाएगा...

हेयर ग्रोथ ऑइल बनाने के लिए 3 जरूरी चीजें:-

-घर पर हेयर ग्रोथ ऑइल बनाने कि लिए आपको बेहद सामान्य लेकिन 3 हर्बल चीजों की जरूरत है। ये सभी लगभग हर घर में आसानी से मिल जाती हैं...

-प्याज

-नारियल तेल

-एलोवेरा

-सिर्फ इन तीन चीजों के साथ ही आपको एक हेयर ग्रोथ ऑइल तैयार करना है। जो आपके बालों को पूरा पोषण देगा और उन्हें ग्रोथ करने में मदद करेगा।

सबसे पहले प्याज का रस निकालें:-

-हेयर ग्रोथ ऑइल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर कद्दूकस कर लें। इसे सबसे महीने तरफ से कद्दूकस करें। आप चाहें तो मिक्सी में पीसकर और छानने के बाद भी इसका जूस निकाल सकती हैं। या फिर संभव हो तो जूसर से इसका रस निकाल लें। जो विधि भी आपको आसान लगे उसे अपनाएं आपको ताजे प्याज का जूस चाहिए।

अब ऐलोवेरा की बारी:- 

-अब आप ऐलोवेरा की पत्तियों को लेकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। ये टुकड़े बहुत बड़े या बहुत महीन नहीं होने चाहिए। बल्कि इन्हें सब्जी की तरह काट लें। मध्यम आकार में ताकि इनका सत्व आसानी से निकल सके। आप सभी इंग्रीडिऐंट्स इतनी मात्रा में लें, जितना ऑइल बनाकर आप स्टोर करना चाहते हैं। हालांकि हम सुझाव देंगे कि आप हर दो सप्ताह बाद नया तेल तैयार करें।

-अब एक बर्तन में नारियल तेल लेकर उसे गर्म होने के लिए रखें। नारियल तेल की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि ऐलोवेरा उसमें अच्छी तरह डूब जाए और अच्छी तरह पक सके। अब 5 मिनट के लिए ऐलोवेरा को तेल में पकने दीजिए, जब ये पूरी तरह पक जाए तो आंच बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। यह है

अगला स्टेप:-

-अब ठंडे हो चुके तेल को छान लें और फिर किसी स्प्रे बोतल में भर लें। स्प्रे बोतल आपको मार्केट में आराम से मिल जाएंगी। अब इसमें पहले से तैयार करके रखा हुआ प्याज का रस मिला लें। दोनों को अच्छी तरह हिलाकर मिश्रण तैयार करें। आपका बेहद आसान और पूरी तरह ऑर्गेनिक हेयर ग्रोथ ऑइल तैयार है।

-अब आप सप्ताह में दो बार इस ऑइल को अपने बालों पर लगाएं। शैंपू करने से कम से कम 30 से 40 मिनट पहले इस तेल से अपने बालों की जड़ों और सिरों पर अच्छी तरह मसाज करें। इसके बाद अपनी पंसद के किसी भी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

बालों को ऐसे सुखाएं:-

- ध्यान रखें कि इस विधि को अपनाने के बाद बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। हेयर ड्रायर के उपयोग से बचें। क्योंकि इससे बाल डैमेज होते हैं और बालों को तेल से प्राप्त हुआ पोषण भी ड्रायर की हीट के कारण अपना प्रभाव नहीं दिखा पाएगा। इसलिए बालों को नैचरली सूखने दें।

-गर्मी के मौसम में आप इस विधि का उपयोग सप्ताह में तीन बार भी कर सकते हैं। क्योंकि गर्मी के मौसम में हम लोग सर्दी के मुकाबले अपने बाल अधिक धोते हैं। इसलिए आप अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में तीन बार भी इस तेल का उपयोग कर सकती हैं। समय की कमी हो तो हफ्ते में दो बार जरूर उपयोग करें, तभी मनचाहा परिणाम मिल पाएगा और बालों की लंबाई दिखाई देगी।

Related Post