Latest News

सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी हुई काफी सस्ती, जानें क्या रह गए हैं दाम

Neemuch Headlines March 3, 2021, 5:31 am Technology

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम तक सोने एवं चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम (Gold Price) में 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई। इससे दिल्ली में सोने का भाव 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। विश्लेषकों के वैश्विक बाजारों में सोने एवं चांदी के दाम में भारी कमी का असर घरेलू बाजारों में देखने को मिला। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से भी सोना काफी सस्ता हो गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत:-

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में 1,847 रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस तरह दिल्ली में चांदी की कीमत 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में गिरावट और रुपये के मूल्य में मजबूती से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई।' पटेल ने बताया कि मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत हुआ।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत:-

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का मूल्य गिरावट के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 26.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

वायदा बाजार में सोने का दाम:-

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम शाम 04:19 बजे 117 रुपये यानी 0.26 फीसद के उछाल के साथ 45,425 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, जून 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 104 रुपये यानी 0.23 फीसद की तेजी के साथ 45,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत:-

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम को 04:24 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 419 रुपये यानी 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 68,381 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रही थी। जुलाई, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 990 रुपये यानी 1.41 फीसद की टूट के साथ 69,161 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

Related Post