Xiaomi लाया 108MP कैमरे वाला सबसे पावरफुल 5G फोन Mi 11, क्या Samsung की होगी छुट्टी?

Neemuch Headlines February 9, 2021, 10:05 am Technology

Xiaomi ने आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ग्लोबली नए और पावरफुल फोन Mi 11 को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया था। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए मी 10 स्मार्टफोन्स का अपग्रेडेड वर्जन है और पुराने फोन की तुलना में कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लाया गया है। आपको याद दिला दें कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च से पहले पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हो चुका है। फोन की खासियत की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है। आइए आगे जानते हैं फोन की लुक और फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

डिजाइन:-

लुक की बात करें Mi 11 के फ्रंट में पंच-होल कट आउट दिया गया है जो कि लेफ्ट में टॉप पर प्लेस है। इसके अलावा फोन के तीनों किनारे बेजल लैस हैं। फोन में राइट और लेफ्ट की स्क्रीन कर्व्ड है। इतना ही नहीं इस डिसप्ले में चारों साइड कर्व्ड एजेज हैं। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन मिलेंगे। इसके अलावा रियर पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो कि स्कवायर मॉड्यूल के अंदर है, जिसमें तीन कैमरा लेंस के साथ एक एलईडी भी प्लेस है। कुल मिलाकर चीन और ग्लोबल वेरिएंट के डिजाइन में कोई फर्क नहीं है।

ताकतवर प्रोसेसर:-

Mi 11 में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। क्वालकॉम के बेंचमार्क रिजल्ट में इस चिपसेट के साथ सीपीयू, ग्राफिक्स और AI समेत दूसरे डिपार्टमेंट्स में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाई गई है। स्नैपड्रैगन 888 में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है।

पावरफुल कैमरा:-

Mi 11 में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्कावयर मॉड्यूल में दिया है। इसमें अपर्चर f/1.85 के साथ 108MP प्राइमरी सेंसर, 13MP (f/2.4 aperture) अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP (f/2.4 aperture) टेलिफोटो कैमरा लेंस है। इसके अलावा फोन मेंMEMC वीडियो फ्रैम टेक्नोलॉजी, OIS, रियल-टाइम SDR टू HDR और वीडियो सूपर-रिजोल्यूशन सपोर्ट है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है।

डिसप्ले:-

Mi 11 में 1500 nits ब्राइटनेस, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.81-इंच 2K WQHD (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED डिसप्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिजाइन मौजूद है। इसके अलावा शाओमी ने इस डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास।

कनेक्टिविटी फीचर्स और बैटरी:-

फोन में पावर बैकअप के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई जो कि Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यहां 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा Mi 11 में बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी :-

फीचर्स के तौर पर फोन में NFC और Wi-Fi 6E सपोर्ट भी है और ये दो ब्लूटूथ हेडसेट्स से एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

कीमत:-

Mi 11 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 749 (लगभग 65,732 रुपये) से शुरू होगी। जबकि फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 799 (लगभग 70,120 रुपये) होगी।

Related Post