Latest News

अगर आप खरीदना चाहते है स्मार्ट फोन तो 20 हजार रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Neemuch Headlines February 1, 2021, 10:08 am Technology

चाहे कितने भी प्रीमियम स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएं, लेकिन बजट स्मार्टफोन्स की मांग हमेशा ज्यादा बनी रहती है. पिछले कुछ सालों में बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बीच की दूरी भी काफी हद तक घट गई है. आजकल, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अच्छे कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई अच्छे फीचर्स 20 हजार रुपये के अंदर ही मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस रेंज के अंदर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको कुछ बेस्ट डिवाइसेज की लिस्ट बता रहे हैं।

Xiaomi Mi 10i :-

हाल में ही लॉन्च हुए Xiaomi Mi 10i के बेस वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम और 64GB की स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे. इस फोन को 20,999 रुपये पर लॉन्च किया गया है, लेकिन ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसी तरह 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को भी 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये की जगह 19,999 में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, FHD+ 120Hz पैनल और स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. Xiaomi Mi 10i, 4820mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सर्पोट के साथ आता है।

POCO X3 :-

POCO X3 फोन उन लोगों की जरूरतें आसानी से पूरी करेगा जो अपने लिए इस बजट में एक ऑलराउंडर फोन चाहते है. ये फोन परफॉरमेंस में और दिखने में काफी अच्छा है. इस फोन को गेमर्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. फोन में स्नैपड्रैगेन 732G का प्रोसेसर दिया गया है. इसका डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है. जिससे इस फोन से गेमिंग आसानी से की जा सकती है. इसके अलावा इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सर्पोट भी दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इस फोन का बेस वेरिएंट 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम और 64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे।

Realme 7 Pro :-

अगर आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. तो ये फोन आपके लिए है, क्योंकि, ये फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ऐसे में इस फोन को महज 40 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर भी मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. इस कीमत में ग्राहक 6GB + 128G वेरिएंट खरीद पाएंगे।

Redmi Note 9 Pro Max :-

Redmi Note 9 Pro Max को पिछले लॉन्च किया गया था. लेकिन इसके फीचर्स इसे आज भी बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कैटेगरी में रखते है. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है. फोन में 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिलता है. Redmi Note 9 Pro Max स्नैपड्रैगेन 720G का प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 5020mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सर्पोट भी मिलता है. ये अभी 14,999 रुपये में उपलब्ध है. इ्स कीमत में ग्राहक 6GB+64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे।

Motorola Moto G9 Power :-

जो इस बजट में क्लीन या स्टॉक एंड्रायड एक्सपीरिएंस चाहते हैं, वो Motorola Moto G9 Power की ओर देख सकते हैं. ये नियर-स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस के लिए ठीक है. इसमें बाकी एंड्रॉयड फोन्स की तरह प्री-लोडेड ऐप्स नहीं मिलते. इस फोन में स्नैपड्रैगेन 662 प्रोसेसर मिलता है. कैमरे की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी मिलता है. Motorola Moto G9 Power में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस फोन को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Related Post