Latest News

मंत्री सखलेचा ने ग्राम माण्डा में 25 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे मोजुद

संजय नागोरी January 23, 2021, 6:28 pm Technology

दड़ोली। प्रदेश की भाजपा सरकार गांवो में विकास की नई इबारत लिख रही हैं। ग्राम पंचायत मांडा के गांवों में 25 लाख से अधिक के कार्य इसी श्रृंखला की एक बानगी है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, माध्यम व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज मांडा पंचायत में विकास कार्यो के लोकार्पण अवसर पर कही। सखलेचा ने कहा कि भाजपा आम आदमी का दुख दर्द समझती है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वो प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए।इस अवसर पर उन्होंने पंचायत क्षेत्र के ग्राम झिरमिर, महेन्द्री ओर परपड़िया में 25 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया। मंत्री सखलेचा ने परपड़िया वासियो की मांग पर ग्राम परपड़िया को वन विभाग के आधिपत्य से राजस्व ग्राम घोषित करवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने मांडा में पाटीदार समाज धर्मशाला हेतु 5 लाख, मांडा में ही पुलिया सहित शमशान रोड, हाटकेश्वर महादेव सड़क मार्गओर हाटकेश्वर महादेव में सोलर लाइट ओर पंचायत के आदिवासी बाहुल्य बस्ती में सामुदायिक भवन की मांग की घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि भाजपा आमजन की सेवा करने वाली पार्टी है और इस पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता जनसेवक बनकर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बंजारा, जिला पंचायत सदस्य कारूलाल चौहान, जिला महामंत्री मोहन खीची, आदिवासी जिलाध्यक्ष पवन भील, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र खींचा डीकेन, भरत जाट मोरवन, पूर्व जनपद सदस्य बालचंद्र पाटीदार वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम पाटीदार, कैलाश सोनी, रामनारायण राठौर, प्रवीण नागोरी, देवीलाल खीची, जगदीश चंद्र पाटीदार मांडा, नारायण माली, गोपाल गुजर महेन्द्री, अमरसिंह गुजर झिरमिर, हुकमा गुजर परपड़िया सहित अनेक कार्यकर्ता ओर अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post