नीमच। जोगणियां माता सेवा समिति, प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत (घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ एवं विमुक्त जनजाति)के तत्वावधान में नीमच जनपद पंचायत सभागृह में जितेंद्र सिंह राजे जिलाधीश नीमच, सूरज कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक नीमच, राकेश मोहन शुक्ला सीएसपी के सानिध्य में नीमच जिले के 30 गांव से पुलिस आरक्षक भर्ती की पूर्व तैयारी हेतु एक सैकड़ा घुमक्कड़ समाज के युवा - युवतियों ने अपना नामांकन कराया। इन सभी प्रयासरत बंध- भगिनियों को नीमच पुलिस लाइन में आनंद सिंह रक्षित निरीक्षक की देखरेख में शारीरिक प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा हेतु कोचिंग व्यवस्था एवं इनको गांव से लाने ले जाने हेतु यातायात व्यवस्था भी जिलाधीश के द्वारा की गई। समिति के प्रयासों द्वारा पिछली भर्ती में बांछड़ा समाज के चयनित15 युवाओं में से दो युवा जो आरक्षक पद पर नीमच में ही पदस्थ हैं। नीलेश धनगर एवं अरुण दायमा को जिलाधीश एवं पुलिस जिला अधीक्षक के द्वारा पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया।
मालवा प्रांत के प्रांत प्रमुख द्वारा घुमक्कड़ जाति के इतिहास एवं प्रांत में कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत करने के बाद सीएसपी शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक वर्मा एवं जिलाधीश का सारगर्भित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ,साथ ही घुमक्कड़ समाज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नीमच जिला केंद्र में सौ संख्या का पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बनाने एवं विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नीमच जिले का केवल घुमक्कड़ समाज के लिए अलग से रोजगार मेला आयोजित कराने की मंशा जाहिर की। सभी बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु जिले से गणमान्य सागर सिंह कछावा, भारत सिंह खीची प्रदेश अध्यक्ष रूप सेना, जसवंत सिंह, राकेश कौहार, रोशन चौहान, सचिन डावर सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही। कायर्क्रम का संचालन प्रान्त टोली सदस्य मोहन खीची एवं आभार राजेन्द्र सिंह प्राचार्य सिरखेड़ा ने किया।