Latest News

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में किया पुतला दहन

मनीष चांदना January 22, 2021, 8:29 pm Technology

नीमच। पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर युवा कांग्रेस नीमच ने मोदी सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ व विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गायरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कल शाम को 5 बजे जीरन बस स्टैंड पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करके बढे दामो को कम करने की मांग की।कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार टैक्स के नाम पर अपनी तिजोरी भर रही है । सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बार-बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सारी हदे पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो में कच्चे तेल के भाव बहुत कम हुए हैं लेकिन इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमते लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले 6 सालो में सरकार ने डीजल के उत्पाद शुल्क में 850 प्रतिशत और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 250 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। कांग्रेस सरकार में कच्चे तेल का दाम 108 अमेरिकी डाॅलर प्रति बैरल था जो अभी गिरकर 50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया है लेकिन इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। भाजपा सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ाकर मध्यम वर्ग और गरीबों पर आर्थिक बोझ डाल रखा हैै। केंद्र की इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़, विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गायरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक, युवा नेता राकेश अहीर, मोहनसिंह जाट, मुकेश बांसखेड़ीया, रामकरण सगवारिया, श्याम सुंदरलाल मेरावत, कुंदन शर्मा, पार्षद दिलीप भाणेज, शांतिलाल राठौर, अली अजगर बोहरा ,यशवंत सगवारिया, हरदेव भाटी, जिलाउपाध्यक्ष वैभव अहीर, जिल महासचिव देवीलाल गायरी, नरेन्द्रसिंह झाला, पवन शर्मा, मानसिंह जाट, पुष्पेंद्र सिंह सोनिगरा, संदीप राठौर, सूर्यप्रताप सिंह पोंटिंग, विश्वजीत सोनिगरा, अजय सिंह सोनिगरा, हिमांशु बैरागी, लोकेश दास बैरागी, घनश्याम राजोरा, कपिल गहलोत, इरफान मंसूरी, राहुल गायरी, बहादुर बेग पठान, पूर्व पार्षद प्रेम सगवरिया, राकेश मेरावत। आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Post