Latest News

योगी युवा वाहिनी ने कबड्डी व कुश्ती के खिलाड़ियों को मेट की सुविधा उपलब्‍ध कराने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

Neemuch Headlines January 22, 2021, 8:26 pm Technology

जावद। एक तरफ सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मेट तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। ऐसे में सरकार का ये कैसा प्रोत्साहन है। मेट के अभाव में खिलाड़ी सर्दी, गर्मी और बरसात सहित हर मौसम में खुले आसमान तले मिट्टी में ही अभ्यास करने पर मजबूर हैं। जहां आए दिन अभ्यास के दौरान उनको कंकर चुभते हैं और इसका प्रभाव उनके प्रदर्शन पर पड़ रहा है।

कबड्डी एवं कुश्ती जैसे खेलकुद के लिए मेट की मांग को लेकर योगी युवा वाहिनी के प्रदेश अध्‍यक्ष नारायण सोमानी, हरीश तंवर ढाबा ने शुक्रवार को जावद एसडीएम राजेन्‍द्रसिंह को ज्ञापन दिया है। नारायण सोमानी ने बताया कि खिलाड़ियों का कहना है कि तमाम बड़े मुकाबले मेट पर ही आयोजित किए जाते हैं जबकि खिलाड़ी यहां मिट्टी पर ही अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में सुविधाओं के अभाव का सीधा असर उनके खेलों पर पड़ रहा है। सरकार की ओर से सुविधाएं बढ़ाई जाएं तो कबड्डी में यहां के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश के लिए मेडलों की संख्या बढ़ाने का माद्दा रखते हैं।

Related Post