Latest News

सड़क के अभाव में लालपुरा वासी है परेशान, स्वीकृत सड़क ही ठेकेदार ले गया दूसरे गांव।

एम डी मंसुरी January 22, 2021, 7:23 pm Technology

झाँतला। सिंगोली तहसील क्षेत्र की श्रीपुरा पंचायत के गांव लालपुरा में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के एक मात्र मार्ग पर कीचड़ और गंदगी के साथ गांव का गंदा पानी भरा रहता है।

ग्रामीणों की माने तो गांव लालपुरा से जाट सड़क मार्ग को जोड़ने वाले करीब 2 किलोमीटर लम्बे उबड़ खाबड़ कच्चे मार्ग पर हर समय कीचड़ बना रहता है।

गांव के एक मात्र इस मार्ग पर राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। लालपुरा निवासी गणेश रायका ने बताया कि गांव लालपुरा को जाट सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए गत वर्ष प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करीब 2 किलोमीटर लम्बा सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ था। लेकिन वही सड़क यहां से लगभग साढ़े 4 किलोमीटर दूर जाकर बनाया गया है जो घाटी नामक गाँव को जाट मार्ग से जोड़ता है। हालांकि घाटी जाट सड़क सांधे पर जो बोर्ड लगा है उस पर लालपुरा के लिए 2.600 किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया जाना दर्शाया गया है, जबकि लालपुरा से इस सड़क मार्ग का कोई संबंध नहीं है।

Related Post