बिस्‍कीट मिथ्‍याछाप पाये जाने पर एडीएम नायर द्वारा 50 हजार रूपये की शास्ति

Neemuch Headlines January 22, 2021, 7:16 pm Technology

नीमच। अपर कलेक्‍टर सुनीलराज नायर द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत मेसर्स महेश किराना स्‍टोर्स जावदके दिनेशचंद पिता मुरलीधर मूंदडा, एश्‍वर्या पिता महेश मूंदडा द्वारा मिथ्‍याछाप बेस्‍ट बिफोर प्रियागोल्‍ड चिस क्रेकर बिस्‍कीट संग्रहित कर विक्रय करना पाये जाने पर पचास हजार रूपये की शास्ति अधि आरोपित की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीमच द्वारा 28 दिसम्‍बर 2019 को जावद में महेश किराना स्‍टोर्स का निरीक्षण कर उक्‍त बिस्‍कीट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जो मिथ्‍याछाप पाया गया। इस पर प्रकरण एडीएम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया था।

Related Post