Latest News

परिवार में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के सार्थक प्रयास को लेकर रोटरी क्लब की कार रैली 25 जनवरी को नीमच से

Neemuch Headlines January 21, 2021, 11:05 pm Technology

नीमच। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 अपनी पब्लिक इमेज बढाने, अच्छे नागरिकों को रोटरी से जोडने के लिए व जिन शहरों में रोटरी क्लब नहीं है वहां नये क्लब खोलने व सेवा उद्धैश्यो को लेकर पुरे मध्यप्रदेश व गुजरात के कुछ नगरों में कार रैली का आयोजन कर रही है । उक्त रैली को सात भागों व सात रंगों में विभाजित किया गया हैं । नीमच क्षैत्र की रैली को रोटरी ब्लूयू कार रैली (ROTARY BLUE CAR RALLY) का नाम दिया गया है जो कि 25 जनवरी सोमवार को प्रातः 9 बजे मनासा से प्रारंभ होगी जहां रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के पीडीसी रोटे. दर्शन सिंहजी गांधी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ करेंगे । रैली मनासा में शहर मे भ्रमण करने के पश्चात लगभग 10 से 11बजे तक नीमच पहुंचेगी, यहां मनासा रोड स्थित कालेज से नीमच रोटरी क्लब,रोटरी डायमंड व रोटरी केन्ट के साथीगण अपने-अपने वाहनों (कार) से रैली में सम्मिलित हो सम्पूर्ण शहर में भ्रमण करते हुए नगर की जनता को रोटरी के कार्यों व रोटरी के प्रति जागरूक करेंगे व शहर के मुख्य चौराहों पर मास्क व अन्य सामग्री वितरित कर कोरोना से बचाव के प्रति जनता को जागरूक कर जनता को रोटरी के कार्यों से अवगत करवाएंगे ।

रैली का मार्ग:-

मनासा रोड स्थित कालेज से शो-रुम चौराहा, शो-रुम चौराहे से अम्बेडकर रोड-लायंस डेन होते हुए गुरुद्वारा रघुनंदन वर्मा चौराहा (रतन स्वीट्स), रघुनंदन चौराहे से 40 चालीस नंबर, 40 से कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी होते हुए रिलायंस पंप व भाटखेडा चौराहा, भाटखेडा चौराहा से रैली मन्दसौर की और प्रस्थान करेगी ।

रैली का समापन 26 जनवरी को इन्दौर के होटल ग्रेंड शेरेटान मे होगा ।

उक्त जानकारी रैली के समन्वयक रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष विजय जोशी व रैली कप्तान रोटरी डायमण्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमन्त भंडारी ने दी ।

Related Post