Latest News

समाजजनों ने पुण्यतिथि पर श्रद्धा से किया शहीद हेमू कालाणी को याद

Neemuch Headlines January 21, 2021, 10:28 pm Technology

अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान आदर्श प्रेरणा- मनोहर अर्जनानी

नीमच। शहीद हेमू कॉलोनी का बलिदान आज भी प्रासंगिक है और युवाओं के लिए आदर्श व प्रेरणादाई कदम है। शहीद हेमू कालानी का त्याग सिंधी समाज के लिए गर्व का प्रतीक है। युवा वर्ग उनके आदर्शों पर चलकर समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करें, तभी समाज राष्ट्रीय स्तर पर विकास करेगा। यह बात पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ने शहीद दिवस पर कही। वे पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में समाज के अग्रणी संगठन सिन्धी सोश्यल ग्रुप, विश्व सिंधी सेवा संगम, सिन्धु सेना एवं समाजजनों द्वारा सामुहिक होकर सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालानी चौराहे पर गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे शहीद दिवस के रूप में आयोजित अमर शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि पर श्रद्धान्जली सभा मैं बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शिक्षित और संस्कारवान बने तभी समाज संगठित होकर विकास करेगा। इस अवसर पर सिंधु सेना जिला अध्यक्ष गजेंद्र चावला, सचिव महेश वरधानी ने भी शहीद हेमू कालानी के जीवन चरित्र पर वर्तमान परिपेक्ष में महत्त्व पति पादित करते हुए प्रकाश डाला। उपस्थित समाजजनों ने अमर सपूत शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर माल्यर्पण किया व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाञ्जलि दी। कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष (मुखी) मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल) व आसनदास चावंला, कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश तलरेजा, सचिव महेश वर्धानी, सह सचिव राजेश सोनी, मीडिया प्रभारी एवं सिन्धु सेना प्रदेश महामंत्री लोकेन्द्र फ़तनानी, भगवानदास प्रेमाणि, गजेन्द्र चांवला, पण्डित हीरालाल शर्मा, राजकुमार मंगनानी, पूरन भाई, गोपालभाई, नरेश सोनी, महेश साहनी, किशोर आहूजा, रमेश पुर्सवानी, प्रेम पुर्सवानी, गोपाल मूलचंदानी, मनोहर रामनानी, सोनू लालवानी, रंजन स्वामी, पूजा केवलानी व सपना लालवानी आदि बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के सभी संगठन सहित युवा, वरिष्ठ महिला पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश वर्धानी ने किया तथा आभार चंद्र प्रकाश तालरेजा ने माना।

Related Post