Latest News

जिले में कोविड वेक्सिनेशन अभियान जारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों सहित स्टाफ नर्सो ने लगवाये सुरक्षित कोविड टीके

Neemuch Headlines January 20, 2021, 6:36 pm Technology

नीमच! जिले में कोविड टीकाकरण के तीसरे दिन 20 जनवरी 2021 को बड़े उत्साह के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा कोविड वेक्सिन का सुरक्षित टीका लगवाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ.महेश मालवीय और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम. एल.मालवीय टीकाकरण स्थल महिला बस्तीगृह नीमच पर लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे है। बुधवार को निश्चेतता विशेषज्ञ डॉ.किशोर सोनी, आर्थो पदिक सर्जन डॉ. सम्यक गाँधी, डॉ.प्रियंका जोशी,डॉ नमिता ओझा, स्टाफनर्स ऋतंभरा और अर्चना मंडवारिया सहित अन्य चिकित्साकर्मियो ने उत्साहपूर्वक कोविड की सुरक्षित वेक्सिन प्राप्त की। डॉ.मालवीय ने बताया, कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, और हानिरहित है। आने वाले चरणों में निजी चिकित्साकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और फिर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण अभियान में शामिल कर टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन बुधवार को दोपहर एक बजे तक 29 लोग टीका लगवा चुके थे। टीका लगने के बाद सभी को सोशल डिस्टेंस के साथ ओब्जर्वेशन रूम में बैठने की व्यवस्था प्रोटोकोल के तहत की गई है। टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज साथ में लाना आवश्यक है, जिसको वेक्सिनेशन ऑफिसर सत्यापित कर, कोविन पोर्टल पर दर्ज करता है। फिर वेक्सीनेटर द्वारा लाभार्थी को टीका लगाया जाता है। टीकाकरण के प्रथम डोज के बाद अगला टीका 28 दिन बाद लगाया जायेगा।

Related Post