Latest News

स्कूली बच्चों का शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ में नि:शुल्क जाँच और उपचार कराये

Neemuch Headlines January 20, 2021, 6:34 pm Technology

नीमच! जिले कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ पर स्कूली छात्र-छात्राओं की आँखों की जांच और उपचार नि:शुल्क किया जा रहा है।

जिला अंधत्व नोडल अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया, कि कोविड-19 के कारण लंबे समय तक सभी स्कूल बंद होने के कारण स्कूली बच्चो की आँखों की जाँच व जरुरतमंद बच्चों के लिए चश्मे वितरण का कार्य भी प्रभावित हुआ है। स्कूली बच्चे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर आँखों की और उपचार करवा सकते है। चिकित्सीय जांच और परामर्श के बाद बच्चो को शासन द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण भी किया जायेगा।

जिला चिकित्सालय सहित जिले के जावद, मनासा और कुकडेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के नेत्र चिकित्सा सहायक लाखनसिंह मोर्य नीमच 9406684827, दिलीपचंदेल जावद 8770859855, आरसी अहिरवार मनासा 9340623516, महीपाल सिंह राठोर कुकडेश्वर 9827255234 से संपर्क कर सकते है। आमजन भी मोतियाबिंद ओपरेशन हेतु पंजीयन कराकर नि:शुल्क इलाज करवा सकते है।

Related Post