Latest News

स्कीम नंबर 36 बी में स्लम भूखंडों की राशि वापस दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स कलेक्टर से मिले

Neemuch Headlines January 19, 2021, 10:14 pm Technology

नीमच। नगरपालिका द्वारा स्कीम नंबर 36 बी में 48 स्लम के लिए आरक्षित भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। तहसीलदार द्वारा की गई जांच में कई आवेदनकर्ताओं को अपात्र घोषित कर दिया है। अब उन्हें नगरपालिका को जमा करवाई गई राशि नहीं दी जा रही है। मंगलवार को इस संबंध में पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे से मिले और लोगों को राशि वापस दिए जाने की मांग की गई। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि गरीब लोग परेशान हो रहे है। उन्हें जल्द ही भूखंड के लिए जमा करवाई गई राशि वापस दी जाएं।

Related Post