Latest News

श्री राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो ग्रुप फाउंडेशन की अनूठी पहल, आयुष्मान कार्ड आ रहा है आपके घर

Neemuch Headlines January 19, 2021, 10:11 pm Technology

मंदसौर। श्री राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा मंदसौर नगर के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में मंगलवार को नरसिंहपूरा में तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर भाजपा जिला मंत्री हिम्मत डांगी, जटिया समाज के संरक्षक अमर जूनवाल, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष अजय आसेरी, क्षेत्रीय पार्षद विक्रम भेरवे, जिलाध्यक्ष विश्वमोहन अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जिला अध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल ने कहा कि श्री राधाकृष्ण ग्रुप प्रत्येक पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है ।

समारोह में अमर जूनवाल ने कहा कि राधाकृष्ण ग्रुप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है इसके लिए ग्रुप साधुवाद का पात्र है। श्री महावीर जैन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना 2018 में प्रारम्भ की थी और इसमें मात्र शक्ति और वृद्ध जन का विशेष ध्यान रखा गया है और विश्वमोहन अग्रवाल धन्यवाद के पात्र है कि वे आयुष्मान कार्ड आपमे घर तक पंहुचा रहे है,श्री अजय आसेरी ने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति को बीमारी में गहने बेच कर अपना इलाज करवाना पड़ता था, अब मोदीजी ने आपके जेब मे इलाज के नाम पर 5 लाख रुपये रख दिये है,श्री हिम्मत डांगी ने कहा कि आम आदमी के तीन प्रमुख सपने होते है अपना स्वयं का मकान, बच्चो की शादी व स्वस्थ परिवार सरकार ने तीनों सपने पूरे कर दिए, विक्रम भेरवे ने कहा कि सरकार की इस महती योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए। केम्प में सुनीता देशमुख, चेतना धनगर, आशा मसानिया, राहुल अपनी विशेष सेवाएं दे रहे है। अथितियों का स्वागत ग्रुप के गोपाल पसारी, सुनील योगी, सुभाष गंगवाल, प्रमोद जैन, निशांत अग्रवाल, अनिल नरनिया, रवि अग्रवाल, गोरधन हाड़ा, जितेंद्र पाटीदार, आशीष त्रिवेदी, धर्मेंद जटिया आदि ने किया। कार्यक्रम में नरेंद्र पंवार, सत्यनारायण जटिया, अनिल कुमावत, हरीश सालवी, बाबूलाल जाटव, मांगीलाल कुमावत, राजेश करनीया, राकेश पचवरिया, कचरमल जटिया, नरेंद्र पंवार, इमरान अब्बासी, कपिल देवड़ा, मुकेश जाटव, रवि जटिया, शंकरलाल कुमावत, वरदीचंद कुमावत, अनिल नागदा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री ने किया व अंत मे आभार करण सिंह परिहार ने माना। यह जानकारी सुभाष गंगवाल ने दी।

Related Post