Latest News

वन विभाग की टीम ने दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले अजगर जैसे रसैल वाईपर को रेस्क्यू किया

डॉ बबलु चौधरी January 19, 2021, 10:08 pm Technology

नीमच। जिले के मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में किसान भगवान सिंह राजपूत के खेत मे अजगर जैसा दिखने वाला सर्प दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को मोबाइल पर दी। तत्पश्चात वन विभाग की टीम तुरंत मोके पर पहुंची व कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में प्रेम सिंह एवं मुन्नासिंह बना द्वारा सबसे खतरनाक एवं जहरीले सर्प रसैल वाईपर को रेस्क्यू किया एवं जंगल में छोड़ा, ग्रामीण इसे अजगर समझ रहे थे लेकिन करीब से देखने पर पता चला कि यह रसैल वाईपर है, रसैल वाईपर को दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले सृपों में गिना जाता है इसका ज़हर इतना जहरीला है कि इंसान को 30 मिनिट के अंतराल में अपनी जान गवानी पड़ सकती है और यह सर्प छलांग लगाकर डसता है। इस प्रकार के सर्प को ग्रामीणों ने पहली बार देखा हैं।

Related Post