Latest News

भाजपा और कांग्रेस चारों मोर्चे पर विफल अब आप ही प्रमुख विकल्प-आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह

Neemuch Headlines January 19, 2021, 10:05 pm Technology

आप का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

नीमच।मध्यप्रदेश में पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार थी। फिर जनता ने प्रदेश के विकास के लिए कमलनाथ की सरकार बनाई और फिर कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए फिर चुनाव हुए फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी तीनों सरकारों के कार्यकाल में आम जनता को भ्रष्टाचार की लूट से राहत नहीं मिली ।इसलिए अब आम जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है ।आप पार्टी दिल्ली पंजाब हिमाचल होते हुए पूरे देश में तेजी से फैल रही है ।आने वाला समय भविष्य आप पार्टी का मजबूत है ।यह बात आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कही। वे आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा मंगलवार को सीएसवी अग्रोहा भवन में दोपहर 12 बजे आयोजित आप पार्टी के क्षेत्रीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहा है ।महंगाई आसमान छू रही है ।लेकिन मोदी सरकार सो रही है। मोदी सरकार केवल अपने उद्योग मित्र अडानी अंबानी को ही लाभ पहुंचा रही है ।युवा बेरोजगार है। आम जनता परेशान है। देश के भविष्य को बचाने के लिए एक किसान 55 दिन से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहा है ।लेकिन मोदी सरकार सो रही है चिंता का विषय है। लॉकडाउन से 20 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया है ।भाजपा को झूठ बोलने में महारत हासिल है ।लोगों को रोटी देने वाला किसान आज दुखी है ।लेकिन सरकार सो रही है ।मध्य प्रदेश में विकास का नया विकल्प एकमात्र आप पार्टी दे सकती है कांग्रेस भाजपा नहीं ।दिल्ली में आपकी केजरीवाल सरकार ने सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों 10000000 रुपए की राशि निधि प्रदान कर रही है। दिल्ली सरकार के मॉडल में आम जनता को शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनुपम सौगात दी गई है। आगामी नगर निगम पंचायत चुनाव में आप पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी ।सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। आम आदमी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है ।युवा बेरोजगार है। पहले चुनाव शराब और मुर्गे के नाम पर लड़ा जाता था।लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव क्षेत्र की समस्याओं को वचन पत्र बनाकर लड़ने का निर्णय लिया और जनता ने आप को समर्थन भी दिया है ।आप पार्टी नगर पालिका चुनाव से पूर्व नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास यात्रा निकालेगी ।इसमें जनता की समस्याएं जो सामने आएगी उन्हीं समस्याओं को मुद्दा बनाकर पार्टी चुनाव लड़ेगी यह चुनाव आम जनता स्वयं लड़ेगी ।आप पार्टी व्हाट्सएप कि नहीं जमीन पर विकास कार्यों की लड़ाई लड़ेगी। 2023 में शिवराज मामा को सबक सिखाना है। 20 24 के लिए भी केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाना है ।केंद्रीय पर्यवेक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली विकास का मॉडल बना है। क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं के बल पर आप पार्टी आम जनता की लड़ाई को ताकत के साथ लड़ेगी। प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता रखी जाएगी और ईमानदारी को ही महत्व दिया जाएगा। नयागांव परिवहन चेकपोस्ट के भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आप पार्टी संघर्ष कर रही है ।शीघ्र ही इसके परिणाम भी आएंगे ।सीवर लाइन में भी सुधार लाने की मांग की जाएगी ।भाजपा किसानों के साथ दोगली नीति अपना रही है ।आम जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को सबक सिखाएगी। नीमच की बंगला बगीचा की समस्या के लिए भी आप ने संघर्ष किया है ।आगे भी आम जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी ।अफीम की खेती करने वाले किसानों को न्याय दिलाया जाएगा ।उन्हें झूठे मुकदमों से बचाया जाएगा मकान की सुविधा दिलाई जाएगी ।कांग्रेसी कमलनाथ सरकार ने ट्रांसफर उद्योग चलाया था तो कांग्रेस पार्टी सरकार से बाहर हो गई ।प्रदेश में दारु बालू माफिया का राज चल रहा है ।आप पार्टी इसमें सुधार करने का पूरा प्रयास करेगी ।आप पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं जॉन प्रभारी नवीन अग्रवाल ने कहा कि नीमच नगर में आपका पुरुष कार्यकर्ता तो संघर्षशील है।लेकिन यहां महिलाएं भी जनता की लड़ाई के लिए जेल जाने से नहीं घबराती है ।भू माफिया से आप पार्टी प्रदेश स्तर पर संघर्ष कर रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है ।अब जनता भाजपा और कांग्रेस की भ्रष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेंके। शहीदों की लाल माटी नीमच धरा पर आप पार्टी तेजी से प्रगति कर रही है। नगरी निकाय चुनाव में आप पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी ।आप पार्टी ने बंगला बगीचा समस्या बिजली पानी सड़कों के लिए निरंतर संघर्ष किया है। नीलगाय के लिए गोली मारने की स्वीकृति प्राप्त की है। नयागांव परिवहन विभाग की अवैध वसूली को बंद करने के लिए आप पार्टी का आंदोलन लगातार जारी है। प्रदेश की 36 चेक पोस्टों पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। बिजली विभाग में एक कर्मचारी की चार जगह हाजिरी भर कर लाखों रुपए का घपला किया जा रहा था जो आप पार्टी ने उजागर किया ।आप पार्टी की नगर परिषद बनी तो विकास के अधूरे कार्य पूरे किए। जाएंगे भारत माता की रक्षा करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। भारत की 370 रियासतों का एकीकरण सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था। फिर नरेंद्र मोदी देश का निजीकरण का विभाजन क्यों कर रहे हैं ।वे केवल 2 उद्योगपतियों पतियों को ही लाभ पहुंचा रहे है।आखिर क्यों भाजपा के विधायक पहले सिंधिया परिवार को रानी लक्ष्मीबाई को गद्दार बताते थे। लेकिन जब से सिंधिया भाजपा में आए हैं तो वे अब चुप क्यों हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक सुरेश केटे सत्यनारायण ओझा संभाग अध्यक्ष श्री मीणा जिला अध्यक्ष अशोक सागर महिला इकाई जिला अध्यक्ष राजेंद्र कौर गुड्डी बाई यादव अब्राम भाई किसान मोहनलाल धानुक आदिवासी गोंड समाज के भोले बाबा आदि ने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के क्षेत्र के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आप पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के उपलक्ष में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा रिजवाना खान गुड्डी बाई यादव सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त सैनिक लाल सिंह भाटी सेना के सेवानिवृत्त जवान अनिल बड़ोदिया पर्यावरण कार्यकर्ता जगदीश शर्मा जो शब्द जोड़कर दिनेश श्रीवास्तव इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुनील जैन रवि टंडन जितेंद्र सकलेचा पारस जैन आदि का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत नन्ही बालिका सुश्री बुलबुल राणा एवं श्रीमती दीपा राणा ने कुमकुम अक्षत तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने आगामी नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने वाले लोगो से वन टू वन वार्ता की। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद काबरा ने किया तथा आभार चंद्रसेन ने माना।

Related Post