Latest News

नीमच और जीरन तहसील की सात सड़के बनेगी, विधायक ने नए राजस्व ग्रामों की सड़कों को किया प्रस्तावित

Neemuch Headlines January 19, 2021, 10:03 pm Technology

नीमच। नीमच और जीरन तहसील की सड़के जो राजस्व ग्राम नही होने के कारण वंचित रह गई थी । स्थानीय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने बीते कार्यकाल में ग्राम धोकलखेड़ा, बरकटी, गांधीपुरा, खरवेलिया व देवीपुरा, जेतपुरा आदि को मजरे टोले से राजस्व ग्राम के रूप में पहचान दिलवाई। जीरन तहसील कि ग्राम पंचायत घसुंडी जागीर के ग्राम बरकटी, गांधीपुरा एवं खरवेलिया में सड़क बनाने के लिए भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भाटी, पूर्व मंडल मंत्री मनोहर रावत, सोहनलाल रावत सरपंच प्रतिनिधि, भाजपा नगर अध्यक्ष राधाकिशन मीणा, विधायक दिलीपसिंह परिहार को पत्र सौप कर ग्राम बरकटी से घसुंडी जागीर दूरी 1.5 किलो मीटर, मेनरोड से खरवेलिया दूरी 1.5 किलोमीटर ,

मेन रोड से गांधीपुरा दूरी 1.5 किलोमीटर मेन रोड से धोकलखेड़ा दूरी 1.5 किलो मीटर सड़क बनाने का पत्र सौपा। इसके अलावा भादवामाता मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह छायन ने पालसोड़ा से जेतपुरा दूरी 2.8 किलो मीटर एवं पालसोडा से देवीपुरा दूरी 2 किलो मीटर सड़क निर्माण के लिए विधायक परिहार को प्रस्ताव दिया। जिस पर विधायक परिहार ने इन सभी सड़कों के साथ ग्राम चम्पी से काली कोटड़ी दूरी 2.7 किलो मीटर सड़क का प्रस्ताव त्वरित तरीके से बनाकर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नीमच को इस टिप से साथ दिया कि जल्दी ही प्राक्कलन बनाकर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डामरीकृत सड़के निर्मित हो। इन सड़कों का प्रस्ताव शीघ्र भोपाल पहुंचेगा। इन सड़कों को मुख्य मंत्री सड़क योजना में भेजने की कार्यवाही प्रचलित की गई है। उन्होंने एस डी ओ आर ई एस गुप्ता से भी की चर्चा।

Related Post