Latest News

जिला श्रम विभाग की बहुत बडी लापरवाही, अनुग्रह योजना के पात्र 9 हितग्राहीयो के आश्रित काट रहे न.प.के चक्कर

Neemuch Headlines January 19, 2021, 9:59 pm Technology

पात्र हितग्राहीयो की समस्या के निदान हेतु पूर्व न.प.अध्यक्ष मूंदड़ा ने की मांग 

रतनगढ़। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजनातंर्गत अनुग्रह सहायता राशि योजना प्रारंभ से आज दिनांक तक कुल 15 पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा लाभान्वित किया गया है एवं योजनातंर्गत अनुग्रह सहायता की रुपए 2 लाख की राशि आज भी 9 हितग्राहियों की आना शेष है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर के अनुसार हमारी तरफ से अनुग्रह (मृतक के आश्रित)सहायता के सभी प्रकरण पूरी तरह से तैयार करके जिला श्रम विभाग नीमच में भिजवा दिए गए हैं एवं यह सभी पात्रता की श्रेणी में भी आते हैं जिन 9 हितग्राहियों की राशि अभी तक नही आई उनके बारे मे दो तीन बार पत्राचार के माध्यम से जिला श्रमविभाग नीमच को जानकारी से अवगत भी करा दिया गया है पर समस्या जस की तस बनी हुई है कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराने के पश्चात भी इनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है एवं पिडित पक्ष की समस्या के समाधान के लिये कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।नतिजतन आज भी इन 9 मृतक परिवारो के आश्रित अनुग्रह सहायता राशि के शासन से मिलने वाले ₹2 लाख के लिए नगर परिषद रतनगढ के चक्कर लगा रहे है। पर इनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है इस संबंध में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा गत दिनो मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं जिला कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे से मुलाकात कर 9 हितग्राहियों के अनुग्रह सहायता राशि के कुल 18 लाख रुपए एवं विवाह सहायता राशि के 8 हितग्राहियों के कुल 4 लाख 8 हजार रुपये शीघ्र खातों में डलवाने हेतु मांग पत्र सौंपकर समस्या के निदान का आग्रह किया।

इनकी नही आई अनुग्रह राशि :-

जिन मृतक परिवारो के हितग्राहियों की अनुग्रह राशि अभी तक नही आई है उनके नाम गुरमीतसिंह पिता सुरजनसिंह सिक्ख मृतक आश्रित का नाम- श्रीमति हरप्रीतसिंह मृत्यु दिनांक 1/5/2019, लक्ष्मीनारायण पिता शंकरलाल चारण मृतक आश्रित का नाम श्रीमति घणीबाई चारण मृत्यु दिनांक 11/6/2019, घीसालाल पिता माधुलाल राठौर (तैली) मृतक आश्रित का नाम श्रीमति निर्मलाबाई राठौर मृत्यु दिनांक 29/7/ 2019,करणीदान पिता लालाराम चारण मृतक आश्रित का नाम श्रीमति नन्दुबाई चारण मृत्यु दिनांक 24/10/2019, मुकेश कुमार पिता बालकृष्ण व्यास मृतक आश्रित का नाम श्रीमति ममतादेवी व्यास मृत्यु दिनांक 12/ 11/2019, श्रीमति एजन बाई पति हरलाल भील मृतक आश्रित का नाम हरलाल भील मृत्यु दिनांक 21/6/2020, मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद रऊफ मृतक आश्रित का नाम सायरा बानो मृत्यु दिनांक 17/8/ 2020, श्रीमति तुलीबाई पति किशोर पारदी मृतकआश्रित का नाम किशोर पारदी मृत्यु दिनांक 10/10/2020, पप्पूलाल पिता घीसालाल भाटी मृतक आश्रित का नाम श्रीमति गुड्डीबाई भाटी मृत्यु दिनांक 12/11/ 2020 आज भी अनुग्रह सहायता राशि की बांट जो रहे हैं।

इनका कहना है:-

हमने नगर परिषद की तरफ से प्रपोजल बनाकर भिजवा दिए एवं दो तीन बार लेटर बनाकर भी जिला श्रम विभाग नीमच को भेज दिए पर अभी तक समाधान नहीं हुआ यह उनके विभाग का मामला है।

पी.के.फुलफकिर मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनगढ।

हो सकता है पोर्टल पर यह सभी हितग्राही पात्रता की श्रेणी में नहीं आ रहे हो कोई तकनीकी समस्या है तो मे दिखवाता हूं।

-एस.सी.पटेल जिला श्रम अधिकारी नीमच आप के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी मिली है मे अतिशीघ्र समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करुंगा।

-जितेंद्रसिंह राज्य जिला कलेक्टर नीमच जो भी पात्र हितग्राही है उन सबको शासन के द्वारा अतिशीघ्र सहायता राशि प्रदान करवा दी जाएगी।

-ओमप्रकाश सकलेचा कैबिनेट मंत्री म.प्र.शासन भोपाल

Related Post