Latest News

महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्व घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के तहत थाना क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन

Neemuch Headlines January 18, 2021, 8:07 pm Technology

महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 11 जनवरी को किया गया। इस अभियान के तहत दिनांक 26 जनवरी 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे - महिला अपराधों की रोकथाम, सार्वजनिक स्थानों, बसों, आटों एवं परिवहन के अन्य साधनों पर महिला सुरक्षा के संबंध में पोस्टर/बैनर लगवाये जाना, स्कुल, कालेज, कोचिंग संस्थान, शासकीय कार्यालयों, रहवासी कालोनियों, झुग्गी बस्तियों में जागरूकता गान एवं पोस्टर/बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार, ऐनीमेशन क्लिपिंग, नुक्कड़ नाटक, महिलाओं एवं बालिकाओं में सायबर सुरक्षा जागरूकता, आनलाईन सायबर अपराध एवं उनसे बचाव, मोबाईल सेफ्टी, सोशल नेटवर्क सुरक्षा इत्यादि लाने हेतु इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार, सायबर सुरक्षा पर पोस्टर/चित्रकला मेकिंग, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा उक्त अभियान हेतु उप पुलिस अधीक्षक अजाक आर.एस.अम्ब को जिलें में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के तहत कार्यवाही की जा रही है। थाना मनासा क्षेत्र के शासकीय कन्या उ0मा0विद्यालय महागढ एवं 

थाना सिंगोली के शासकीय कन्या मा0विद्यालय सिंगोली में अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जाकर छात्राओं को बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों, योन उत्पीडन, गुड टच बैड टच, डायल 100, 1098, 1090 तथा 112 एप मोबाइल में इंस्टॉल करने संबंधी जानकारी दी जाकर बालिका सुरक्षा से संबंधीत पोस्टर वितरीत किये व गुडडी के कटाउट के साथ सेल्फी ली गई। थाना नीमच केट क्षेत्र में महिला शक्ति टीम द्वारा झुग्गी बस्ती में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों, योन उत्पीडन, गुड टच बैड टच, डायल 100, 1098, 1090 तथा 112 एप मोबाइल में इंस्टॉल करने संबंधी जानकारी दी गयी।

महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमचसिटी में आज दिनांक 18.01.2021 महिला सम्मान से संबंधित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगीता रखी गई।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. हर्षिता पिता संजय राठौर, द्वितीय स्थान पर कु. मेघा पिता रविशंकर एवं तृतीय स्थान पर कु. राहेमिन पिता मोहम्मद हुसैन रही। इसी के साथ ही चित्रकला प्रतियोगीता में प्रथम स्थान पर अमरिन पिता अब्दुल रशीद, द्वितीय स्थान पर इसम पिता मोहम्मद रईस तथा तृतीय स्थान पर राधारानी पिता मुकेश रही।

Related Post