Latest News

नीमच में यातायात सप्ताह का हुआ शुभारंभ, जिले के सभी बड़े अधिकारी और समस्त थाना प्रभारी रहे मोजुद

Neemuch Headlines January 18, 2021, 6:43 pm Technology

दो पहिया चार पहिया वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान !

नीमच में अब यात्रा विभाग आपका मोबाइल 2 दिन के लिए जप्त भी कर सकता है! नीमच। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नीमच में आज यातायात सप्ताह की शुरुआत की गयी। शुभारंभ कार्यक्रम में आज 18 जनवरी को गणमान्य अतिथियों एवं नागरिकों की उपस्थिति में नीमच जिले के जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक, माननीय नीमच के जिला मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत सीईओ, जिला उप पुलिस अधीक्षक, नीमच जिले के थाना अधिकारी यातायात विभाग के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी ऑटो रिक्शा चालक विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एनजीओस एवं समस्त पत्रकार आदि उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक नीमच में यातायात नियमों के पालन हेतु आगाह किया ओर कहा यातायात सप्ताह में यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं जिलाधीश ने बगेर हेलमेट लाइसेंस ड्राइविंग बगैर चलाने वालों को सचेत किया। दुर्घटनाओं से बचने के उपाय वाहन चालक को अपनाना चाहिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए

वाहन चलाने वाले दुर्घटनाओं से बचे। माननीय जज साहेबान ने पूरे जिला प्रशासन के सामने सुझाव एवं शिकायत के तौर पर यह कहा कि छोटे-छोटे बच्चे एक वाहन पर तीन बैठकर एवं तेज स्पीड में शहर के मुख्य मार्ग पर जो शहर का अधिकारियों का निवास स्थान है वहां देखा जा सकता है उस पर भी कंट्रोल किया जाना चाहिए एवं मोबाइल पर बात करते हुए अगर पाए जाते हैं तो यातायात विभाग को कड़ाई से पालन करना चाहिए एवं 2 दिन के लिए उनका मोबाइल जप्त किया जाना चाहिए ताकि वह इस तरीके से वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं कर सके अपने को भी बचाएं और औरों को भी बचाएं। अंत में कार्यक्रम का आभार उप जिलापुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक द्वारा माना गया एवं अतिथि गणों को प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु आमंत्रित किया उसके पश्चात सभी अतिथियों ने यातायात विभाग की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रशंसा की इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाना चाहिए अतः विभाग को मुख्य अतिथि द्वारा एक बात पर जोर दिया गया कि पूरी ही जवाबदारी प्रशासन की नहीं है इसमें जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं वाहन चलाने वालों को भी अपना योगदान देना चाहिए।

Related Post