Latest News

सोने-चांदी की वायदा कीमत में तेज गिरावट, जानिए कितना हुआ दाम

Neemuch Headlines January 15, 2021, 8:36 am Technology

आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेज गिरावट आई। एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 49,000 के स्तर से नीचे आ गया। सोने में आज 0.9 फीसदी यानी 450 रुपये की गिरावट आई और यह 48,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1.4 फीसदी यानी 900 रुपये गिरकर 65,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कीमती धातु अगस्त के 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई से 7500 रुपये नीचे है।

वैश्विक बाजारों में 0.3 फीसदी नीचे आया सोना:-

वैश्विक बाजारों में आज मजबूत डॉलर के बीच सोने की कीमतें कम रहीं। सोना 0.3 फीसदी नीचे 1,840 डॉलर प्रति औंस पर था। बॉन्ड यील्ड और डॉलर में आई बढ़ोतरी के बाद एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन लगभग 20 खरब के एक कोविड-19 राहत पैकेज की योजना बना रहे हैं। डॉलर इंडेक्स 0.05% फीसदी बढ़कर 90.377 पर था।

कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह :-

दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स बुधवार को 0.9 फीसदी गिरकर 1,171.21 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना :-

निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए खुली है (11 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक)। योजना के तहत आप 5,104 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 51,040 रुपये बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से किया जाना है।

Related Post