Latest News

सैमसंग Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स हुए इतने सस्ते, जानें नई कीमतें

Neemuch Headlines January 13, 2021, 8:35 am Technology

Samsung Unpacked 2021 इवेंट से पहले भारत में Galaxy S20 सीरीज की कीमत में कटौती कर दी गई है. उम्मीद है कि अनपैक्ड 2021 इवेंट में कंपनी नए Galaxy S21 स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. Galaxy S20 सीरीज की नई कीमतें केवल सैमसंग ऑफलाइन स्टोर्स पर ही लागू हैं. साउथ कोरियन टेक दिग्गज द्वारा Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra पर 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S20 की कीमत अब भारत में 128GB + 8GB वेरिएंट के लिए 59,499 से घटकर 49,999 रुपये हो गई है।

दूसरी तरफ Galaxy S20 Plus की कीमत 72,990 रुपये की जगह अब 56,999 रुपये कर दी गई है. यानी यहां 15,991 रुपये तक की बड़ी छूट दी जा रही है. गौर करने वाली बात ये है कि सैमसंग ऑफिशियल वेबसाइट पर S20 Plus की कीमत 54,999 रुपये है।

इसी तरह भारत में अब Galaxy S21 Ultra की कीमत 86,999 रुपये की जगह 76,999 रुपये हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, नई कीमतें ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लागू नहीं होंगी. जानकारी ऐसी भी है कि नई कीमतें केवल 31 जनवरी तक ही लागू रहेंगी। लेकिन सैमसंग पहले भी नए फ्लैगशिप आने से पहले पुराने फ्लैगशिप्स की कीमतें घटाता रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद कि पहले की ही तरह ये कीमतें भी 31 जनवरी के बाद तक जारी रहेंगी. उम्मीद ये भी की जा रही है कि नई कीमतें जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आने लगे। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग 14 जनवरी को अनपैक्ड 2021 इवेंट के दौरान नए Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग कर सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, Galaxy S21 Ultra S पेन सपोर्ट के साथ आने वाला Galaxy S लाइनअप का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

Related Post