नई दिल्ली। सोमवार को सोना और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी के बाद आज मंगलवार को बाजार खुलते ही गिरावट देखने को मिल रही है।
मल्टी कमोडिटी मार्केट में सोना मौजूदा समय में 6 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद 49335 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
जबकि चांदी की कीमत 115 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के बाद 65440 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
जबकि सोमवार रात को बाजार बंद होने तक सोना 1000 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया था और चांदी की कीमत में करीब 3 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली थी।
वहीं बात अमरीकी बाजार की बात करें तो सोना 1850.70 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
जबकि चांदी की कीमत 25.24 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
जानकारों की मानें तो दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर काम चल रहा है। पॉजिटिव खबरें सामने आ रही हैं।
जिसकी वजह से सोना और चांदी की कीमत में दबाव देखने को मिल रहा है।