Latest News

डामरीकरण को लेकर एकजुट हुवे कॉलोनीवासी,कलेक्टर राजे ने जताई सहमति, दिये निर्देश

Neemuch Headlines January 12, 2021, 8:53 pm Technology

नीमच, निप्र। शहर की रहवासी कालोनी स्किम नम्बर 34 में डामरीकरण व सीवरेज लाईन जोड़ने के लिए कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने सीवरेज कांट्रेक्टर व सीएमओ को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

स्किम नम्बर 34 के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच वार्ड नम्बर 30 के स्किम नम्बर 34 में सीसी एवं डामरीकरण रोड़ बनाने तथा सीवर लाईन जोड़ने हेतु हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। 100 से अधिक कॉलोनीवासियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में नगर पालिका के लोक निर्माण विभाग एवं गुजरात से आई सीवर कंपनी स्नेह कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध कार्य मे लापरवाही व लेटलतीफी का आरोप चस्पा करते हुवे कहा कि खुदाई के कारण रोड़ उबड़खाबड़ व पथरीली हो गई है गाड़ियों से चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सीवर लाईन भी नहीं जोड़ने के कारण असुविधाएं हो रही है। ज्ञापन का वाचन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने किया। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने उपस्थित स्किम नम्बर 34 के रहवासियों को आश्वस्त करते हुवे शीघ्र ही डामरीकरण कार्य व अधूरे पड़े सीवर कार्य को शीघ्रातिशीघ्र शुरू करवाने की बात करते हुवे नगर पालिका सीएमओ व सीवर कंपनी के जवाबदार को निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर राजे ने उपस्थित रहवासियों द्वारा स्किम नम्बर 34 के अवैध भूखण्डों को वैध करने के निवेदन पर कहाकि स्किम नम्बर 34 के भूखण्डों की जानकारी एकत्रित कर फाईल शासन स्तर पर भोपाल भेजी जा रही है।

इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ सदस्य चन्द्रशेखर योगी, शरदचंद दुबे, जगदीश बाकलीवाल, विजयकृष्ण टण्डन, कमल कैथवास, कमल सागर, वरुण खण्डेलवाल, रमेश पोरवाल, सांई सोनी, दिलीप धनोतिया, गोपाल पाटीदार, महेश गुप्ता, बालकिशन बंसल, चन्दनसिंह परिहार, निरंजनदेव नरेला, गोविंद बंसल, मटरू सैनी, शंकरलाल पाटीदार, प्रदीप ओसवाल, राजेश गुप्ता, निर्मल जैन, विमल सोनी, हरीश नथवानी, मयंक गुप्ता, दशरथ कोटिफोडा, लालचन्द हरवानी, जितेंद्र धामेचा, नरेन्द्र नागदा, सुनील राठौड़, विवेक खण्डेलवाल सोनू आदि स्किम नम्बर 34 के रहवासी मौजूद थे।

Related Post