Latest News

रतनगढ़ घाट सेक्शन की हालत बद से बदतर, आये दिन होती दुर्घटनाये, जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारी कर रहे बड़ी घटना का इंतज़ार

Neemuch Headlines January 12, 2021, 4:55 pm Technology

सिंगोली। विगत लम्बे समय से सिंगोली तहसील के रतनगढ़ टप्पा स्थित घाट सेक्शन अपनी हालत आँसू बहा रहा है जिसके चलते घाट में आए दिन दुर्घटना होना, जाम लगना आम बात हो गई है। घाट सेक्शन में आए दिन छोटी-छोटी दुर्घटनाओं के शिकार आम लोग होते रहते हैं। ऐसा ही वाकया आज सिंगोली निवासी पत्रकार मेहबूब मेव के साथ घटित हुआ जब वे किसी कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ सिंगोली से नीमच की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तब ही घाट से नीचे उतरते समय खराब और धूल मिट्टी से जजर्र हालत में बेलेंस बिगड़ने से गिर पड़े जिससे मेहबूब मेव के हाथ और पैर बुरी तरह से छिल गए। गनीमत रही कि पीछे बैठी मेहबूब मेव की पत्नी पूर्व पार्षद शाहजहां मेव को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। मेहबूब मेव को स्थानीय लोगो द्वारा हॉस्पीटल पहुन्चाया गया और प्राथमिक उपचार करवाया गया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक उदासीनता का आलम यह है कि अनेक बार उक्त घाट के निर्माण और मरम्मत को लेकर आम जनता से लेकर मीडिया कर्मियों ने जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला, शायद अधिकारी और जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे हैं...?

Related Post