Latest News

कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए हो रहे किसान आंदोलन के सम्बन्ध में आम पार्टी ने प्रदेश भर में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

Neemuch Headlines January 12, 2021, 12:49 pm Technology

नीमच। देश का अन्नदाता किसान जो पूरे देश का पेट भरता है, आज अपनी जायज मांगो को लेकर पिछले 50 दिनों से हड्डी कपाने वाली ठंड में बारिश और मावठे के बीच खुले आसमान के नीचे बैठा है और यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व दुःखद है की उनमे से 60 किसानों (अन्नदाताओं) ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है। यह ऐतिहासिक किसान आंदोलन हमारे देश का अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन है। देश के अन्नदाताओं के साथ आखिर ऐसा अन्याय अत्याचार केन्द्र सरकार द्वारा क्यों किया जा रहा है...? क्या जय जवान, जय किसान का नारा हमारे देश मे सिर्फ एक नारा मात्र है, इसका कोई अर्थ नही, क्या हमारा देश सिर्फ कहने को कृषि प्रधान देश है, जहाँ अन्नदाताओं की कोई सुनवाई नही या फिर देश का किसान सिर्फ सत्ता के शिखर तक पहुँचने का रास्ता मात्र है। इन्ही सब बातो को लेकर आम आदमी पार्टी नीमच ने राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सोपा। आप पार्टी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि आप इस मामले मे तत्काल मध्यस्थता करें एवं केंद्र सरकार को निम्नलिखित आदेश दें। हमारे देश के अन्नदाताओं की सारी मांगो को तत्काल प्रभाव से मानकर इन तीनो काले कानूनों को अविलंब वापिस लिया जाना चाहिए।

भारत के अब तक के सबसे बड़े किसान आंदोलन में प्राण गवाने वाले हमारे देश के अन्नदाताओं को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, साथ ही हर शहीद के परिवार को जीवन यापन करने के लिए । करोड़ रुपये की सम्मान राशि केंद्र सरकार को तत्काल देनी चाहिए।

सरकार द्वारा न्युन्तम समर्थन मूल्य (MSP) का कानून बनाया जाए, जिसके तहत देश में MSP के नीचे किसी भी प्रकार की फसल खरीद को गैरकानूनी करार दिया जाये। आशा एवं उम्मीद है आप इस पर सकारात्मक कार्यवाही कर किसानो के आंदोलन को समाप्त करवाने में महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।

ज्ञापन के दौरान आम आदमी पार्टी जिला संयोजक नवीन अग्रवाल अशोक सागर राजेंद्रर कौर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Related Post