Latest News

सी.आर.पी.एफ. में ’’पेंशन अदालत’’ का किया आयोजन

Neemuch Headlines January 11, 2021, 7:21 pm Technology

नीमच। ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच के मैन्स क्लब में दिनांक 11/01/2021 को दोपहर 12 बजे से राजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि सी.आर.पी.एफ. के डी.जी. साहब का आदेश प्राप्त हुआ है कि प्रति वर्ष दो पेंशन अदालतों का आयोजन किया जाए तथा अदालत में उपस्थित किसी भी पेंशनधारी अथवा आश्रित की समस्या समाधान के लिए संबंधित कार्यालय में पहुंचाई जाए। कोरोना संकटकाल के कारण छमाही पेंशन अदालत आयोजित नहीं की जा सकी, लेकिन वर्तमान में हालात में सुधार होने एवं कोविड-19 से बचाव के सभी निर्देशो का सख्ती से पालन करते हुए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में ग्रुप केन्द्र, नीमच के क्षेत्राधिकार में आने वाले मध्यप्रदेश राज्य के कुल 15 जिलों में निवासरत् केरिपुबल के पेंशनधारी अधिकारी/भूतपूर्व एवं दिवंगत कार्मिक के परिजनों को आमत्रित किया गया। इस अदालत में कुल 30 पेंशनधारी अथवा शहीद, दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों ने भाग लेकर इस अदालत में अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। डी.आई.जी. राजेन्द्र सिंह रावत ने गंभीरतापूर्वक समस्याओं को सुना तथा तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अदालत में इस परिसर की प्रत्येक संस्था जैसे कि सी.टी.सी./आर.टी.सी./ग्रुप केन्द्र/रेंज नीमच/4वीं बेतार वाहिनी/प्रथम बटा. के पेंशन अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। पेंशनधारियों एवं आश्रितों की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने इस अदालत के लिए डी.आई.जी. साहब का धन्यवाद किया तथा इस कदम को सराहा गया।

इस अदालत में बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिनसे पेंशन संबंधी बैंकिंग समस्याओं के समाधान के बारे में पूछा गया। राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हम आप लोगों को हंसते-मुस्कराते हुए देखना चाहते हैं और यह तभी संभव है जब आपकी कोई शिकायत ना रहे। उन्होने आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों पर समाधान की भरपूर कोशिश की जाएगी। परंतु कुछ समस्याएं नियमों एवं कानून के अनुसार ही करनी होती हैं, जिनके बारे में चाहकर भी तुरंत कार्रवाई संभव नहीं हो पाती है। फिर भी आपके द्वारा बताई गई सभी समस्याओं को नोट किया गया है तथा उन्हें ठीक किया जाएगा और हम आशा करते हैं कि अगली अदालत में इन समस्याओं में से अधिकत्तर ठीक हो चुकी होंगी। उन्होने सी.पी.ग्राम पोर्टल के बारे में भी जागरूक करते हुए बताया कि यदि आपकी समस्या फिर भी कायम रहती है तो आप गृह मंत्रालय के पोर्टल सी.पी.ग्राम पर समस्या डाल सकते हैं जिसका समाधान सीधे डी.जी. कार्यालय से संबंधित कार्यालय के लिए भेजा जाता है तथा रिपोर्ट मांगी जाती है। अंतः में राजेन्द्र सिंह रावत ने आए हुए सभी पेंशनधारियों एवं उनके आश्रितों को धन्यवाद देकर सभा समाप्त की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोश रावत, ग्रुप केन्द्र के कमांडेंट श्री मनोज कुमार के साथ-साथ सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारी/अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं पेंशनधारी और उनके आश्रित मौजूद थे।

Related Post