Latest News

मंत्री सकलेचा ने दिलाई शपथ, गोठड़ा में बांटे साड़ी व कंबल

Neemuch Headlines January 11, 2021, 9:05 am Technology

नीमच। मप्र शासन के केबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने गोठड़ा में ऋषभ अशोक कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था के नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया एवं महिलाओं को साड़ी, बच्चों को ड्रेस व गरीब बुजुर्गों को कंबल बांटे। मंत्री सकलेचा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि नशे से जीवन बर्बाद हो जाता है। परिवार आर्थिक रूप से टूट जाता है। मंत्री सकलेचा ने उपस्थित जनसमुदाय को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संस्था सचिव प्रदीप वर्मा ने स्वागत भाषण दिया और गतिविधियों को विस्तार से बताया। समिति के उपाध्यक्ष मोहनलाल खींची ने गरीब बुजुर्गों की सेवा को मानव धर्म बताया। कार्यक्रम में मंचासीन भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, महामंत्री कैलाश सोनी, जीएस सेठिया, रेणुका व्यास, हितेश गौड़, विधायक प्रतिनिधि सुरेश जाट, अजजा जिलाध्यक्ष पवन कुमार भील, भरत जाट रहे। इस दौरान रूपेन्‍द्र जैन, प्रताप सिंह, बबलू कानावत, नारायण दास बैरागी, पारस मीणा, बगदीराम रावत, कान्हा कछावा, विनोद शर्मा, लालाराम रावत, प्रकाशनाथ योगी, तिलक राज जैन, रामनारायण राठौर, खुमान सिंह पंवार, शिवलाल जाट सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Post