सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें क्या है 10 ग्राम Gold का भाव

Neemuch Headlines January 11, 2021, 9:03 am Technology

सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है. सोना एक बार फिर 50 हजार पर आ गया है और चांदी भी 68 हजार से 67 पर आ गया है. बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत 50,775 थी, जो लगभग 400 रुपये गिरकर 50, 421 पर बंद हुआ. वहीं, बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 68,465 थी जो लगभग 1000 रुपये गिरकर 67,374 पर बंद हुई।

इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार इससे पहले गुरुवार को बाजार खुलने के समय 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत 51,011 थी, जो बंद होने के समय 51,049 पर पहुंच गई थी. वहीं, बाजार खुलने से समय चांदी की कीमत 68,698 (1 किलोग्राम) थी और बंद होने के समय यह 68,592 पर पहुंच गई थी।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में माने जाते हैं. हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया जाता है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Related Post