Latest News

बिगब्रेकिंग: मार्केटिंग कंपनी का चल रहा था सेमीनार, प्रशासन को देख उड़े होश पढ़े पूरी खबर

एस एस यादव January 10, 2021, 6:04 pm Technology

मनासा। विगत कई वर्षों से मार्केटिंग कंपनियों में रातों-रात लखपति बनने के लिए सपने दिखाकर युवा पीढ़ी को अपनी और आकर्षित करने वाली ऐसी कई कंपनियां मार्केट में चलती है और साल 6 महीने में मार्केट से गायब भी हो जाती है। इन सब चीजों से आम जनता को जागरूक करने के लिए मनासा पुलिस प्रशासन गणपत होटल में पहुंचा। एम वाय एल कंपनी के इस सैमीनार में काफी संख्या में महिला पुरुष एकत्रित हुए थे। जहा सेमीनार देखने की फ़ीस भी 100 रूपये प्रति व्यक्ति ली गयी और कंपनी में मेंबर बनने के लिए 7500 रूपये की जोइनिंग बताई गयी। थाना प्रभारी के एल डांगी के साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे। अचानक पुलिस की दबिश देकर कंपनी का सेमिनार करने वाले संचालक गणों के होश उड़ गए और पुलिस प्रशासन ने भी आम जनता को इस प्रकार की कंपनियों के बारे में पूरी तरह से जानकारी निकालने को लेकर जागरूकता के बारे में बताया साथ ही सेमिनार संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कंपनी संबंधी दस्तावेज चेक करने के लिए भी कहा। पुलिस इस पूरे मामले में जांच करेगी और अगर यह कंपनी भी अन्य मार्केटिंग कंपनियों की तरह लोगों के साथ छलावा करने आई है तो मनासा पुलिस कड़ी कार्यवाही करने से पीछे नहीं रहेगी।

Related Post