Latest News

निधि समर्पण महाअभियान समाजिक सद्भाव बैठक में दिया 1 लाख की राशि का चेक, बैठक में कारसेवकों का हुआ सम्मान

Neemuch Headlines January 10, 2021, 3:51 pm Technology

नीमच। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान को लेकर शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ जिला कार्यालय नीमच पर कनावटी खंड की सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दिप प्रज्ज्वलन व श्रीराम व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात नीमच नगर से 1990 व 1992 में अयोध्या गए कारसेवकों का अथितियों द्वारा शाल एवम श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथुसिंह चौहान (वरिष्ठ कारसेवक) , रविन्द्र पांडे (विभाग सद्भाव प्रमुख) मंचासीन थे। मुख्य वक्ता रविंद्र पांडे ने राम जन्मभूमि मुक्ति के दीर्घ

संघर्षगाथा के बारे में विस्तृत से चर्चा करते हुए आव्हान किया कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए हम सभी समाज बंधुओं को अपने समाज व जाति से ऊपर उठकर मंदिर निर्माण के लिए स्वप्रेरणा से आगे आना चाहिए । समाज का कोई भी बंधू इस अभियान से वंचित ना रह जाए ऐसा प्रयास हम सब को सामूहिक रूप से करना चाहिए। भगवान श्री राम ने शबरी के जूठे बेर खाकर व निषादराज को न केवलअपने प्रिय मित्र का स्थान देकर अपितु भरत के समान ही प्रिय बताकर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। श्री पांडे ने बताया कि हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि मंदिर निर्माण के इस ऐतिहासिक अवसर की प्रतीक्षा में हमारी लगभग 23-24 पीढ़ियाँ बीत गई है और यह सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है कि हमारी आंखों के सामने ही भव्य एवम दिव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। 1528 ईसवी से लेकर 2020 -20 21 लगभग लगभग 500 वर्ष का संघर्ष 76युद्ध व 4 लाख से अधिक हिंदुओं का बलिदान उसके बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है। इसी अवसर पर धनेरिया के रामभक्त धनसिंह जी कैथवास द्वारा 1 लाख की राशि का चेक अथितियों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर कनावटी खंड के सभी समाज प्रमुख सहित चन्द्रशेखर योगी (विभाग संपर्क प्रमुख, देवेंद्र प्रजापति खंड कार्यवाह, शैलेष जोशी, सत्यनारायण पाटीदार, टीमुँ खुंवार, हेजराजसिंह, वीरेन्द्र पाटीदार, नीलेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने किया एव आभार खुमानसिंह पँवार द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post