Latest News

बरथुन को गौशाला की सौगात, विधायक मारू ने किया लोकार्पण, 76.81 लाख रूपए विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Neemuch Headlines January 9, 2021, 8:05 pm Technology

मनासा। बरथुन को करीब 45 लाख की गौशाला की सौगात मिली। प्रथम चरण की गौशाला बनकर तैयार हो गई है। शनिवार को विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने इसका लोकार्पण किया। भाजपा नेता एवं पूर्व सहकारिता मंदसौर अध्यक्ष मदनलाल राठौर, जिला महामंत्री बंशीलाल राठौर, मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, सत्यनारायण मंडवारिया, प्रधान रमेश विरास की उपस्थिति में समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 76.81 लाख रूपए विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

दोपहर करीब 2 बजे विधायक मारू बरथुन पहुंचे। यहां 27 लाख की लागत से गौशाला बनकर तैयार हुई उसकी लोकार्पण किया वहीं 18 लाख की लागत से गौशाला का विस्तार होना है इसकी आधार शीला रखी वहीं गांव में ग्राम स्वराज भवन परिसर में 1.27 लाख, चबुतरा निर्माण पंचायत भवन के पास 2.00 लाख , बाउंड्रीवाल निर्माण श्मशान घाट 1.35 लाख के साथ ही मैन रास्ते से पानी की टंकी की ओर 6.04 लाख , मैन रास्ते से श्मशान शेड़ की ओर 3.06 लाख , राधाकृष्ण मंदिर से माधुसिंह-अमरसिंह के मकान तक 2.17 लाख, करणसिंह-तेजसिंह के मकान से रणजीतसिंह-अमरसिंह के मकान तक 1.02 लाख, दौलतसिंह के मकान से बनी बड़कुआ रोड़ तक 5.76 लाख, भारतराम-चेनराम पाटीदार के मकान से राधेश्याम-माॅंगीलाल के मकान की ओर 0.93 लाख, अम्बाराम-कन्हैयालाल पाटीदार के मकान से कन्हैयालाल-प्रभुलाल के मकान की ओर 1.39 लाख, देउबाई-रामगोपाल पाटीदार के मकान से लालुराम-भेरूलाल के मकान की ओर 1.24 लाख, बंशीलाल-रामचन्द्र के मकान से ग्राम स्वराज भवन तक 2.48 लाख से सीसी रोड का निर्माण किया गया। विधायक मारू ने इनका भी लोकार्पण किया। वहीं गांव में सीसी रोड़ निर्माण लक्ष्मीनाथ मंदिर से मैन रास्ते की ओर 3.10 लाख में बनाना हैं। इसका भूमिपूजन किया। विधायक मारू ने विकास कार्यो की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई शुभकामनाएं साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जाकनकारी दी। बरथुन के बाद विधायक मारू बनी पहुंचे। यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान बगदीराम गुर्जर, लाला भाई चौहान, नितिन श्रीमाल, जमनालाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Related Post