Latest News

जिले में तीन स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीनेशन का ड्राय रन सम्‍पन्‍न, कलेक्टर राजे ने ड्राय रन का अवलोकन किया

Neemuch Headlines January 8, 2021, 7:39 pm Technology

नीमच। कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जिले में तीन स्थानों पर ड्राय रन किया गया। नीमच के महिला बस्ती गृह सामुदायिक भवन में ड्राय रन के दौरान जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा कोविड टीकाकरण स्थलों पर निरीक्षण किया गया।

प्रातः 9 बजे से कोविड वेक्सिनेशन साइड महिला बस्ती पर कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियां की गई। चिकित्सा स्टाफ के 30-30 प्रतिभागियो को ड्राय रन के तहत कोविड वैक्सीनेशन गतिविधियों और सभी प्रोटोकोल का पालन करते हुए सभी लाभार्थियों को टीका लगाने की रिहर्सल की गई। वैक्सीनेशन साईट पर 5 टीकाकरण अधिकारी के दल द्वारा सफलता पूर्वक ड्राय रन किया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे द्वारा सभी वैक्सीनेशन ऑफिसर से उनके दायित्‍वों की जानकारी ली गई और सावधानीपूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने कलेक्टर को अलग-अलग कक्षों में की गई व्‍यवस्‍थाओं के बारे में अवगत कराया। वेटिंग एरिया, टीकाकरण कक्ष और ऑब्जर्वेशन कक्ष में पर्याप्त इंतजाम होने पर कलेक्टर श्री राजे ने स्वास्थ्य अधिकारियो के कार्य की सराहना की। उन्‍होने सीएमएचओ को वेक्सीनेशन ऑफिसर क्रमांक 2 को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थी की ऑनलाइन एंट्री करने में अधिक समय न लगे और पोर्टल पर सही जानकारी तुरंत अपलोड की जा सके।

वेक्सीनेशन ऑफिसर 3 जो टीकाकरण करेंगे, उन्हें सुरक्षित तरीके से टीके लगाने और लाभार्थी को वेक्सीन के बारे में जानकारी देने, पर्याप्त वेक्सीन केरियर, हब कटर एडी सिरिंज का सुरक्षित निपटान एवं मुख्य सन्देश देने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्‍टर ने ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक निगरानी में रखने के प्रोटोकोल का पालन और कोई प्रतिकूल घटना होने पर मेडिकल ऑफिसर की व्यवस्था करने संबंधी व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

ड्राय रन में कोविड वेक्सीनेशन करने के बाद लाभार्थी की एंट्री भारत सरकार द्वारा बनाए गए कोविन एप्ल्लिकेशन में इन्द्राज की प्रक्रिया सभी अधिकारियो के समक्ष वेक्सिनेशन ऑफिसर द्वारा की गई। जिले के जावद सिविल हास्पिटल और पुराना नेत्रालय अल्हेड नाका मनासा पर बीएमओ की उपस्थिति में सफलता पूर्वक ड्राय रन हुआ। जिसका जिला अधिकारियो द्वारा निरीक्षण किया गया। जिले में फ़िलहाल 21 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा, प्रथम चरण में जिले के 4 हजार 500 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण करने के लिए 126 वैक्सीनेशन ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा चूका है। जिले में 16 कोल्ड चेन पॉइंट से कोविड वेक्सीन टीकाकरण स्थलों पर पहुचाई जायेगी।

ड्राय रन के दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान, सिविल सजन डॉ बीएल रावत, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जेपी जोशी, डॉ एमएल मालवीय, एसडीएम नीमच एसएल शाक्य, बीएमओ डॉ प्रवीण पांचाल, एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post