मोबाइल बाज़ार: OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Neemuch Headlines January 8, 2021, 8:10 am Technology

नई दिल्ली। टेक कंपनी OnePlus ने पिछले साल अक्टूबर में OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 स्मार्टफोन को ब्रिटेन में पेश किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट का डिजाइन OnePlus 8T से मिलता है। फीचर की बात करें तो Nord N10 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 690 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Nord N100 स्मार्टफोन Snapdragon 460 चिपसेट से लैस है। आइए जानते हैं Nord N10 5G और Nord N100 की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

OnePlus Nord N10 5G की स्पेसिफिकेशन:-

OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी गई है और यह एंड्रॉयड पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.49 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को 64MP क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord N10 5G की कनेक्टिविटी और बैटरी:-

OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Nord N100 की स्पेसिफिकेशन:-

OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है और यह एंड्रॉयड पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को 13MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord N100 की कनेक्टिविटी और बैटरी:-

OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Nord N10 और Nord N100 की कीमत :-

कंपनी ने अमेरिका में OnePlus Nord N10 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 300 डॉलर (करीब 21,900 रुपये) और Nord N100 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 180 डॉलर (करीब 13,100 रुपये) रखी है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 15 जनवरी से शुरू होगी। फिलहाल, दोनों डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Related Post