Latest News

सावन सोसाइटी में किसानों की सुविधा के लिए बनेगा गोदाम

Neemuch Headlines January 7, 2021, 8:17 pm Technology

विधायक परिहार के प्रयास से हुआ भूमि का नामांतरण

नीमच। जिला सहकारी बैंक मर्यादित मंदसौर अंतर्गत कृषि सहकारी सोसायटी सावन में 11 लाख 65 हजार रुपए की लागत से किसानों की सुविधा के लिए एक गोदाम बनेगा। जिसमें शासन द्वारा प्रदत्त कृषि बीज एवं उर्वरकों को भंडारित किया जाएगा।

सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिला सहकारी बैंक मंदसौर की शाखा सावन सोसाइटी में भव्य गोदाम की स्वीकृति हुई है। करीब 12 वर्षों से सोसाइटी के लिए आवंटित इस भूमि का सोसाइटी के नाम से नामांतरण होना था। शासकीय भूमि का सोसाइटी के नाम से नामांतरण की प्रक्रिया भी 1 वर्ष से लंबित थी। नामांतरण की फाइल अटकी हुई थी,जिससे गोदाम के लिए स्वीकृत राशि राशि लैप्स होने की संभावना थी।सोसाइटी प्रबंधक गोपाल शर्मा द्वारा यह समस्या बताए जाने पर भाजपा भादवा माता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, महामंत्री महेश गुर्जर, पूर्व सरपंच सावन -भाजपा नेता मुकेश शर्मा एवं प्रहलाद भट्ट ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को इस समस्या से अवगत कराया। लोकप्रिय विधायक परिहार ने कलेक्टर नीमच एवं एसडीएम से चर्चा की। इसके उपरांत महज 24 घंटे में भूमि का सोसाइटी के नाम से नामांतरण हो गया। नामांतरण की ऑनलाइन प्रति प्राप्त होने परग्राम सावन के किसानों ने हर्ष व्यक्त कर विधायक दिलीप सिंह परिहार का आभार व्यक्त किया है।

Related Post