Latest News

भूतेश्वर महादेव पहुंच मार्ग का विधायक परिहार ने किया भूमिपूजन

Neemuch Headlines January 7, 2021, 8:15 pm Technology

28 लाख की लागत से होगा निर्माण वार्ड 31 एवं 34 के रहवासियों को मिलेगा लाभ

नीमच। सीआरपी रोड से भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंच मार्ग लगत 28 लाख से अधिक का भूमि पूजन का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 के पार्षद विनीत पाटनी व वार्ड नंबर 31 के पार्षद गोदावरी राजेश लालवानी के वार्ड में सतगुरु बेकरी के सामने सुबह 10.00 बजे सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नीमच नगर के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता सुरेंद्र सेठी, संतोष चोपड़ा, आदित्य मालू, राकेश भारद्वाज, जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहन राणावत, भाजपा उपाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, हेमलता धाकड़, दीपक नागदा, साधना जैन मंचासीन रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में सभी आगंतुक अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तत्पश्चात वार्ड पार्षद विनीत पाटनी एवं गोदावरी लालवानी द्वारा स्वागत भाषण दिया। यहां पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत हरीत , संतोष चोपड़ा एवं सुरेंद्र सेठी द्वारा अपना वक्तव्य दिया तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की विकास कार्यों की श्रंखला को गिनाया।

इस अवसर पर विधायक परिहार ने अपना उदबोधन देते हुए कहा कि, विकास की इस सौगात के लिए दोनो पार्षदों ओर यंहा के रहवासियों को बधाई, विकास की गाथा को भाजपा ने पार्षदों के माध्यम से आगे बढ़ाया है। शहर का विकास हुआ है , जब गरीब की बद्दुआ लगती है तो सरकार चली जाती है इसका उदाहरण कमलनाथ की सरकार है जिसने विकास के कार्य रोक दिए तब व सभी जन कल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दी थी गरीब और किसानों को छल करके जो सरकार बनाई थी वह गरीबों की बद्दुआ से चली गई और शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा जो जनहित के कार्य किए गए थे और गरीबों की दुआओं की वजह से ही यह सरकार वापस बनी है । उस समय भोपाल से पैसा आना बंद हो गया था,उल्टा यंहा से जा रहा था, आज शिवराज सिंह चौहान गरीबो को सीधा पैसा उनके खातों में भेजकर सशक्त कर रहे है । जायका के माध्यम से गांधीसागर का पानी हर गांव के पहुँचेगा ओर प्यासे कंठो की प्यास बुझायेगा, 15 महीने की कमलनाथ की सरकार ने सभी विकास के काम बन्द हो गए थे जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद फिर प्रारंभ हो चुके हैं आज गली गली में सड़कों का जाल फैल रहा है पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है बिजली की व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है, साथ ही साथ हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं मिले इसकी प्रक्रिया सतत जारी है।

इस अवसर पर उत्तर मण्डल अध्यक्ष दीपक नागदा, योगेश जैन, निलेश पाटीदार, रामगोपाल पारासर, दारा सिंह यादव, मनीष शर्मा, कमल शर्मा, लोकेश चांगल, सत्यनारायण पाराशर अशोक लड्डा बृजेश नीमा दीपक पाटनी हरभजन सलूजा हर्षित पटवा विकास नामदेव, अजय चौरसिया तर्लिन सलूजा, प्रदीप जैन, दिनेश गोयल, संदीप बधवा, अरविंद गोयल, दर्शन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य रहवासी उपस्तिथ थे।

कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना व आभार मोहन राणावत ने किया।

Related Post