Latest News

वार्ड 30 की सड़कों पर नहीं हुआ डामरीकरण-खण्डेलवाल

Neemuch Headlines January 7, 2021, 8:01 pm Technology

लोकनिर्माण विभाग नहीं दे रहा ध्यान, सीवर लाईन ठेकेदार की कार गुजारी उजागर

नीमच, निप्र। वार्ड नम्बर 30 के स्किम नम्बर 34 व विकास नगर की सड़कों पर एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सीवर लाईन के ठेकेदारों द्वारा खोदी गई सडक़ पर पर अबतक डामरीकर नहीं हुआ है। जिससे वहां के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

उक्त जानकारी का प्रेस नोट जारी कर वार्ड नम्बर 30 के जागरूक नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने कहाकि दुर्भाग्य की बात यह है कि नपा के सीनियर इंजीनियर एनआर मंधारा स्वयं स्किम नम्बर 34 के निवासी है और सीवर लाइन प्रोजेक्ट के इंचार्ज भी है बावजूद अब तक डामरीकरण नहीं होना एक ओर जहां उनकी उदासीनता उजागर करता है वहीं गुजरात से आई सीवर लाइन कंपनी को उपकृत करने का अंदेशा भी नजर आता है। नपा का लोक निर्माण विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है।

खण्डेलवाल बोले जैसा कि सर्वविदित है लगभग साल डेढ़ साल पूर्व विकास नगर व स्किम नम्बर 34 में खोदे गये सीवर लाइन के गड्ढों को खोदकर लाईन बिछाई गई पर उसे आज तक नहीं जोड़ा गया और नहीं पुनः डामरीकरण किया गया। जिससे रहवासियों को मजबूरन गड्ढों और पथरीली सडक़ पर आना-जाना पड़ रहा है। वहीं सूचना के बाद भी नगर पालिका का संबंधित विभाग के अभियंता रहवासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। ऊपर से कोरोनाकाल ओर नपा अध्यक्ष व पार्षद का कार्यकाल खत्म होने से वार्ड लावारिस सा प्रतीत होने लगा है। विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि वार्ड नम्बर 30 का स्किम नम्बर 34 जो कि ग्वालटोली चौराहा यानी पाटीदार छात्रावास के सामने से संजीवनी कालोनी के पीछे वाले गेट तक आता है जो विकास नगर से लगा हुआ है। यहां चंहु ओर सडक़ पर गड्ढे हो रखे है तथा डामर तो सडक़ से पूरी तरह गायब है। कुछ जगह सीसी रोड़ भी बनी हुई है उसे भी सीवर लाइन की खुदाई में उखाड़ फेंका है।

सोनू खण्डेलवाल ने बताया कि खराब व ऊबड़खाबड़ सड़क व गड्ढों पर चलना दुश्वर है, लोग गिरकर घायल हो रहे है। स्किम नम्बर 34 की सडक़ पर डामरीकरण को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क किया, लेकिन उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। सोनू खण्डेलवाल ने कहा कि नगरपालिका द्वारा मारुति नन्दन बालाजी के सामने से लेकर संजीवनी कालोनी तक ग्रीन बेल्ट पर सौंदर्यकरण के दौरान पौधों के लिए बनाई गई जगहों पर अतिक्रमण कर गुमटियां लगा रखी है, जिससे ग्रीन बेल्ट का सौन्दर्यकरण बदरंग हो गया है। गुमटियों के कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास गंदगी होने से मवेशी मंडराते रहते हैं, जिसकी वजह से कई बार दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं हो चुकी है और ट्रांसपोर्टर के डम्पर व ट्रक खड़े होने से आए दिन दुघर्टनाएं घटित हो रही है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। खण्डेलवाल ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही डामरीकरण का कार्य चालू नहीं हुआ ओर सीवर लाईन नहीं जोड़ी गई तो स्किम नम्बर 34 व विकास नगर के रहवासी सीएमओ व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे। फिर भी समस्या हल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।

Related Post