Latest News

बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, नीमच में मुर्गियों और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध

Neemuch Headlines January 7, 2021, 5:39 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे की अध्‍यक्षता में बर्ड फ्लू से बचाव व सुरक्षा के संबंध में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, एडीएम एस.आर.नायर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश, सिविल सर्जन डॉ.एम.एल.मालवीय, उपं संचालक पशुपालन डॉ. ए.के.सिह, एसडीएम एस.एल.शाक्‍य व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उप संचालक पशुपालन डा.ए.के.सिह ने अवगत कराया कि बर्ड फ्लू की आशंका में नीमच शहर से 44 पक्षियों के सेम्‍पल जांच के लिए भेजे। इनमें से दो सेम्‍पल की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। डॉ.ए.के.सिह ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू की सेम्‍पल रिर्पोट में एच.5 स्‍ट्रेन पाया गया है।

बर्ड फ्लू से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें:-

बर्ड फ्लू से बचने के लिए पोल्ट्री मीट एवं अंडों का सेवन अच्छी तरह पकाने के बाद करें। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचें। पोल्ट्री उत्पाद खरीदते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संक्रमण से बचने के लिए हाथों को लगातार धोएं और सेनेटाइज करते रहें। जिस इलाके में संक्रमण है कोशिश करें कि वहां न जाएं या मास्क पहनकर ही जाएं। पोल्ट्री दुकानदार पोल्ट्री की हैंडलिंग करते समय मास्क, ग्लव्स आदि पहनना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना के लिए अपनी निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर संपर्क करें।

कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे द्वारा संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिले में मुर्गी, मांस, मछली अंडा, मुर्गीयों के मांस आदि के विक्रय पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अन्‍य जिलों या प्रदेश से मुर्गियों और अंडों के जिले में परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है। चिकिन दुकानों को सेनेटाईज करने के निर्देश भी नगरपालिका नीमच को दिए गए है। कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को चिकन व्‍यवसायियों, मुर्गीपालन व्‍यवसायियों के भी सेंपल लेने के निर्देश दिए है। पशुपालन विभाग द्वारा नागरिकों से संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए चिकन व अंडों का सेवन नहीं करने की अपील की गई है।

Related Post