Latest News

आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने नए वर्ष में किया 7 कन्याओं का सम्मान

Neemuch Headlines January 7, 2021, 5:36 pm Technology

नीमच। आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गांव भोलीयावास की आंगनवाड़ी में स्वर्गीय हरिसिंह बैंस की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी मधु बैंस के द्वारा गांव की 7 बेटियों का सम्मान किया। तथा बेटियों को उपहार और माताओं को तुलसी का पौधा देकर उनका सम्मान किया। तथा उन्हें उनके घर लक्ष्मी आने पर बधाई दी। आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश समाज को दिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जन अभियान परिषद के डिस्टिक को ऑर्डिनेटर मनीष शर्मा ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ केवल एक योजना या अभियान नहीं है। यह लोगो की सोच से जुड़ा सामाजिक विषय है। हमें इसके पीछे छिपी लोगों की ओछी सोच को बदलना है, जो कि कठीन कार्य है। ईश्वर के बाद केवल महिलाओं के पास सृजन की क्षमता है। जरा सोचिए वो समाज कैसा होगा, जहां महिलाएं न हो (‘अ नेशन विदाउट वुमन’)। केवल कल्पना करने की जरूरत है। तस्वीर खुद-ब-खुद साफ हो जायेगी। ऐसा कोई काम नहीं, जो लड़कियां नहीं कर सकती। वो भी देश की प्रगति में समान रुप से भागीदार है। इंदिरा गांधी से लेकर कल्पना चावला तक ऐसे लाखों नाम हैं, जिन्होने देश का नाम रौशन किया है। साथ ही मनीष शर्मा द्वारा बेटी बचाओ के संदेश को समाज में फैला रही आकांक्षा फाउंडेशन के कार्य को सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। साथ ही बेटियों को उपहार देकर और माताओं को तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा उत्तर मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा बैरागी , जन अभियान परिषद के पवन कुमरावत, फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति बैंस, उपाध्यक्ष नीलम अहीर, फाउंडेशन के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पदमा कुँवर चौहान, जसोदा धाकड़ व गांव की अन्य महिला भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन नीलम अहीर ने किया।

Related Post