Latest News

सर पर कलश के साथ ढ़ोल- ढमाकों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

पंकज मेनारिया January 7, 2021, 3:41 pm Technology

गांव कानाखेड़ा में मंदिर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आरंभ

नीमच । गांव कानाखेड़ा में श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर छठवें स्थापना दिवस पर मन्दिर समिति द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।

कार्यक्रम का आरंभ गुरुवार को गांव के रामोला मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, कलश यात्रा में गांव की महिलाएं गाजे- बाजे के साथ और ढ़ोल- ढमाकों पर थिरकते हुए केसरिया वस्त्र धारण कर सर पर कलश रख कर चल रही थी। वही समिति के सदस्यों ने सर पर पोथी को धारण किया हुआ था, स्थापना दिवस के अवसर पर कल से गांव में भागवत कथा का आरंभ होगा। जिसमें शास्त्री साधना बघेल अपने मुखारविंद से 07 दिवसीय संगीतमय कथा को प्रवाहित करेगी, वही उज्जैन के भस्म रमैया ग्रुप द्वारा कलश यात्रा की अगुवाई की गई, भव्य कलश यात्रा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related Post