Latest News

News:- वैष्णव बैरागी समाज का नववर्ष मिलन समारोह 10 जनवरी को, धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि क्रय मामले को दिया जाएगा अंतिम रूप

योगेश बैरागी January 7, 2021, 1:30 pm Technology

नीमच। जिले के समस्त वैष्णव बैरागी समाज का नववर्ष मिलन समारोह भादवामाता में 10 जनवरी स्वर्ण सागर में 12:30 बजे सहभोज के साथ आयोजित किया गया है। इस दौरान उपस्थित समाज बंधुओं की सहमति से सामाजिक धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि क्रय करने की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा ! उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुकुन्द बैरागी लसुड़ी हाड़ा व पुरुषोत्तम बैरागी (जवासा) ने बताया कि विशेष रूप से इस मिलन समारोह के माध्यम से लम्बे समय से भादवामाता में प्रस्तावित वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला निर्माण की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा ! इस हेतु वैष्णव बैरागी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए भरतदास वैष्णव नीमच एवं पुरुषोत्तम बैरागी (बिसलवास कलाॅ) ने समारोह के दौरान सामाजिक सहभोज कराने की घोषणा की है वंही एक-एक कार्यकर्ता को 15-15 समाज बंधुओं को साथ लेकर आने के लिए अधिकाधिक समाज बंधुओं से सम्पर्क साधने का निश्चय किया गया है। जिससे कि धर्मशाला निर्माण में व्यापक सहभागिता हो सके। इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए भैरूदास बैरागी (धामनिया), जमनादास बैरागी (पिपल्या नाथावत), निलेश बैरागी, कमलेश बैरागी (जवासा), गोपाल बैरागी (रातडीया), दिनेश बैरागी (कचोली), कमलदास बैरागी (पालसोड़ा), रमेश बैरागी हेड सा. (पहेड़ा), दिनबंधु बैरागी (बरथून), जुगलकिशोर बैरागी एडवोकेट (जावद), गोपालदास बैरागी पत्रकार (कड़ी खुर्द), दिनेश बैरागी (कुकडेश्वर), श्यामदास बैरागी (रामपुरा), फूलचन्द बैरागी, तेजूदास बैरागी, भूपेन्द्र बैरागी, अर्जून बैरागी, मुकेश बैरागी (बैलारी), संजय बैरागी, बंशीदास बैरागी मंत्री हाड़ी पिपल्या आदि समाजजनो ने अधिकाधिक वैष्णव बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर आवश्यक रूप से पधारने का कष्ट करें।

Related Post