Latest News

मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण संघ का परिचय पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न

रामेश्वर नागदा January 6, 2021, 8:47 pm Technology

संविधान का पालन करना है, सच्चा मानव अधिकार होता है- टी आई नरेंद्र सिंह ठाकुर

नीमच। संविधान का पालन करना ही सच्चा मानव अधिकार होता है। सामाजिक संगठन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग मानव अधिकारों के माध्यम से लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए सजग रहते हैं। हमें अपने अधिकार के साथ कर्तव्य को भी नहीं भूलना चाहिए ।

मानव अधिकारों के लिए पुलिस सदैव सजग है।अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अपनी पूरी ताकत के साथ कार्य करती है । शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा देगा। यह बात नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कही। वे शहीद पार्क स्थित सभा भवन में बुधवार दोपहर को मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह एवं परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के लिए सामाजिक संगठन भी सदैव संघर्ष करते है। उनको प्रोत्साहन के लिए पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है ।

मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की संभाग अध्यक्ष शबाना खान रतलाम ने कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान का पालन भी आवश्यक है।आज देश में मानव अधिकारों के लिए लोगों को जागरूक होकर संघर्ष करना पड़ रहा है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले समाज के अंतिम वर्ग को यदि रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का अधिकार मिल जाए।

मानवाधिकार संगठन का कार्यक्रम राष्ट्रीय विकास के लिए हम जाति धर्म की बात पर हिंदू मुस्लिम नहीं बने। हम एक सच्चे राष्ट्रभक्त बने। पड़ोस में पति पत्नी में मारपीट होती है तो हमें सजग होकर महिला कर महिला की रक्षा करनी चाहिए। महिला अधिकारों की रक्षा के लिए हमें संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए। तभी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो सकती है।

जिला अध्यक्ष पिंकी गहलोत ठाकुर ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और उसके अधिकार दिलाने के लिए संगठन सदैव संघर्ष करता रहेगा अत्याचार होता है तो संगठन सदैव उसके अधिकारों की रक्षा के लिए संवैधानिक प्रयास करेगा पूर्व सैनिक परिषद के प्रदेश सचिव चतर सिंह गहलोत ने कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति युवाओं को आदर्श प्रेरणादायक है। पूर्व सैनिक परिषद के कमलेश नलवाया ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ना होगा। युवा वर्ग भी अपने अधिकारों के साथ अपना कर्तव्य नहीं भूले सभी राष्ट्र प्रकृति करेगा। परिचय पत्र का सदुपयोग होना चाहिए दुरुपयोग नहीं हो इसका भी संगठन सदैव ध्यान रखेगा।

समाजसेवी माणक मोदी ने कहा कि पुलिस और मानवाधिकार आयोग दोनों आपस में समन्वय के साथ समाज के पिछड़े वर्ग को अत्याचार से बचाएं और न्याय दिलाने के लिए सदैव प्रयास करें।

कार्यक्रम में शिक्षक जुगल किशोर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मीडिया प्रभारी रामेश्वर नागदा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में साबिर मंसूरी निर्भय सिंह दिनेश शर्मा माणक मोदी मीनाक्षी अहीर सोनू सोलंकी मीनू शर्मा पूनम शर्मा जीनत जहां खुशी माली भावना माली शिल्पा जैन प्रियंका जोहरी जया पायल राठौर शांति मालवीय आदि का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास के पूर्व सचिव प्रवीण शर्मा ने किया तथा आभार माणक मोदी ने माना।

Related Post