Latest News

मंत्री सखलेचा ने मनोहरपुरा सिगोंली में 3141 लाख के नवीन विद्युत उप केन्‍द्र का लोकार्पण किया

Neemuch Headlines January 6, 2021, 8:42 pm Technology

नीमच। आत्‍म निर्भर म.प्र.के तहत प्रदेश में आगामी 3-4 माह में 3 हजार नये उदयोग लगेगें। नीमच जिले में भी 120 नये उदयोग स्‍थापित करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्‍त हुए ।इन नवीन उदयोगों में काफी संख्‍या में युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध होगा। नीमच जिले में नये उदयोगों में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षैत्र के ग्राम मनोहरपुरा में 3141.4 लाख लागत से नव निर्मित 132/33 केव्‍ही एंव 50 एमव्‍हीए क्षमता के नवीन विद्युत उपकेन्‍द्र सिंगोली के लोकार्पण समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर पवन पाटीदार, गोपाल धाकड, अशोक सोनी, पूर्व विधायक दुलीचंद जैन, पारसजैन, राधेश्‍याम मेघवंशी एवं जसवंत बंजारा, अधीक्षणयंत्री आर के नायर, डीडी लववंशी व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री सखलेचा ने कहा, कि इस नवीन विद्युत उपकेन्‍द्र की सौगात मिलने से सिंगोली क्षैत्र के 152 गॉवों की लो-वॉल्टेज की समस्‍या का समाधान होगा और 10 हजार 678 से अधिक किसानों को प्रर्याप्‍त बिजली मिलेगी। उन्‍होने कहा, कि जल्‍दी ही क्षैत्र के बांणदा जलाशय का कार्य भी शुरू किया जावेगा। उन्‍होने कहा, कि बेहतर व्‍यवस्‍थाओं से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है। प्रदेश में विदयुत उत्‍पादन भी काफी बढा है। क्षैत्रवासियों को पर्याप्‍त बिजली मिल रही है। अब कोई भी विदयुत ट्रॉसफार्मर ओवरलोड होगा, तो उसकी जिम्‍मेदारी संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री की होगी। मंत्री सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षैत्र में 5 हजार विधुत ट्रॉसफार्मर लगाए गए है और आगामी तीन माह में 250 ट्रॉसफार्मर ओर लगाए जायेगें। सिंगोली कॉलेज में कम्‍प्‍यूटर सांईस की अध्‍यापन सुविधा के लिए कम्‍प्‍यूटरलेब की व्‍यवस्‍था भी शीघ्र ही की जाएगी। मंत्री श्री सखलेचा ने क्षैत्रवासियों को नवीन विद्युत ग्रीड समर्पित करते हुए कहा कि इस ग्रीड से क्षैत्रवासियों को पर्याप्‍त बिजली मिलेगी। अधीक्षण यंत्री आर.के.नायर ने कहा कि सिगोंली कॉलेज को एक माह में नवीन विदयुत ट्रॉसफार्मर से जोडकर विदयुत आपूर्ति प्रदान की जाएगी। पवन पाटीदार ने कहा कि बिजली आज की महती आवश्यकता है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को पर्याप्‍त बिजली मिलना जरूरी है। उन्‍होने क्षैत्रवासियों को नवीन विदयुत ग्रीड की सौगात मिलने पर बधाई दी।

प्रारम्‍भ में मंत्री सखेलचा ने पूजा-अर्चना कर एवं फीता खोलकर विदयुत ग्रीड का लोकार्पण किया और विदयुत ग्रीड भवन का अवलोकन किया।

अतिथियों ने कन्‍या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। अधीक्षण यंत्री आर.के.नायर एवं डीडी लववंशी ने साफा बांधकर अतिथियों का स्‍वागत किया। विधुत उत्‍पादन कम्‍पनी के अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेन्‍द्रसिंह, एसडीओपी रविन्‍द्र बोयट व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में क्षैत्रवासी उपस्थित थे।

Related Post